'स्कूल जाने का मन नहीं था...', 14 साल के बच्चे ने छुट्टी पाने के लिए भेजी थी बम की धमकी
Delhi News: दक्षिण दिल्ली के एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले 14 वर्षीय छात्र को पकड़ लिया गया है. उसने बताया कि वह स्कूल नहीं जाना चाहता था, इसलिए उसने यह मेल भेजा.

Delhi School Bomb Threat: साउथ दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल में हाल ही में बम की धमका भरा एक मेल भेजा गया था, जिसके बाद से दिल्ली पुलिस एक्टिव हो गई थी. जांच में जो खुलासा हुआ है, वो हैरान करने वाला है. धमकी भेजने वाले आरोपी को पकड़ लिया गया है, जो केवल 14 साल का है.
आरोपी बच्चे से वजह पूछे जाने पर उसने बताया कि वह स्कूल नहीं जाना चाहता था, इसलिए छुट्टी पाने के लिए उसने ऐसा काम किया. इतना ही नहीं, झूठ को सच बताने के लिए उसने अपने स्कूल के अलावा एक-दो और स्कूलों का भी नाम जोड़ दिया. अब पुलिस आगे की जानकारी जुटाने में लगी है.
यह भी पढ़ें: Delhi Shelter Home Deaths: दिल्ली में बच्चों की मौत किसकी जिम्मेदारी? देवेंद्र यादव का AAP सरकार से सवाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















