शरजील इमाम ने HC का खटखटाया दरवाजा, फिल्म '2020 दिल्ली' की रिलीज को टालने की मांग
Sharjeel Imam News: दिल्ली दंगों के आरोपी शरजील इमाम ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि इस फिल्म में शामिल सभी तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. शुक्रवार को मामले में सुनवाई होगी.

Sharjeel Imam Petition in Delhi HC: शरजील इमाम ने दिल्ली दंगों पर आधारित फिल्म '2020 दिल्ली' की रिलीज को टालने की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. दिल्ली दंगों पर बनी फिल्म 2 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. दिल्ली दंगों के आरोपी शरजील इमाम ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि इस फिल्म में शामिल सभी तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है.
दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय, दिल्ली पुलिस, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड और फिल्म के निर्देशक को नोटिस जारी किया है.
दिल्ली दंगो के ट्रायल पर पड़ेगा गलत असर- शरजील इमाम
दिल्ली दंगों पर बनी फिल्म की रिलीज के खिलाफ हाई कोर्ट में दाखिल याचिका पर आरोपी शरजील इमाम ने कोर्ट से आग्रह करते हुए कहा है कि फिल्म के ट्रेलर से जिस तरह का पक्षपाती नरेटिव नज़र आ रहा है, उससे फिल्म रिलीज होने पर उनके खिलाफ चल रहे ट्रायल और जमानत अर्जी पर गलत असर पड़ सकता है.
दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में शरजील इमाम ने कहा, ''जिस तरह से फिल्म को रिलीज किया जा रहा है, ऐसे में यह कानूनी प्रक्रिया का बड़ा उल्लंघन है. साथ ही संविधान की मूल अधिकारों के खिलाफ है.''
फिल्म '2020 दिल्ली' की रिलीज पर लगे रोक- शरजील
शरजील इमाम ने दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल अर्जी में कहा, ''जब तक कोर्ट में दिल्ली दंगों से जुड़े UAPA केस में ट्रायल पूरा नहीं हो जाता, और इस केस से जुड़े हुए सभी तथ्य कोर्ट में फैसले के आधार पर नहीं आ जाते तब तक इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगे.'' वहीं, कोर्ट में आज शरजील इमाम के वकील ने अदालत से फिल्म का ट्रेलर देखने की मांग की, लेकिन कोर्ट ने अभी ऐसा करने से इनकार करते हुए कहा कि हम शुक्रवार को सुनवाई करेंगे.
फिल्म निर्माता के वकील ने क्या कहा?
दिल्ली हाई कोर्ट में फ़िल्म के निर्माता की ओर से पेश वकील ने कहा, ''हमें सोशल मीडिया के जरिए इस याचिका की जानकारी मिली है. अभी हमें याचिका की कॉपी नहीं मिली है.'' कोर्ट ने याचिकाकर्ता से याचिका की कॉपी देने के लिए कहा है. दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस सचिन दत्ता शुक्रवार (31 जनवरी) को इस मामले में सुनवाई करेंगे.
ये भी पढ़ें:
अखिलेश यादव ने हाथ में उठाया AAP का झाड़ू, BJP को घेरा, कांग्रेस का नाम लिए बिना क्या कहा?
Source: IOCL
























