अखिलेश यादव ने हाथ में उठाया AAP का झाड़ू, BJP को घेरा, कांग्रेस का नाम लिए बिना क्या कहा?
Delhi Election 2025: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली में रोड शो के दौरान लोगों से कहा कि आपका वोट खराब नहीं होना चाहिए. उन्होंने आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेजी से जारी है. इसी कड़ी में यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी गुरुवार (30 जनवरी) को आम आदमी पार्टी के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए उतरे. सपा प्रमुख अखिलेश यादव और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने किराड़ी विधानसभा में रोड शो किया.
अखिलेश यादव ने किराड़ी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अनिल झा के समर्थन में रोड शो करते हुए उन्हें जीत दिलाने की अपील की. इस दौरान भारी संख्या में 'आप' के कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे. अखिलेश यादव ने कहा कि इस चुनाव में BJP की बेईमानी का सफाया होगा.
बीजेपी की बेईमानी का सफाया कीजिए- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने कहा, ''मैं अरविंद केजरीवाल का आभार प्रकट करता हूं कि मुझे इतने लोगों से मिलने का मौका दिया. इस बार आम आदमी पार्टी ने मन बना लिया है कि बीजेपी को पटखनी देने जा रहे हैं. ये झाड़ू बीजेपी की बेईमानी का सफाया करने जा रहा है. मैं यहां उपस्थित जनता से अपील करता हूं कि आप सभी मिलकर बीजेपी का सफाया कीजिए. झाड़ू के पक्ष में वोट कीजिए.
कांग्रेस का नाम लिए बिना क्या बोले?
कांग्रेस का बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि एक भी वोट खराब नहीं होना चाहिए. बीजेपी को हराने के लिए एक एक वोट आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर पड़ना चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए आगे कहा, ''आपका वोट खराब नहीं होना चाहिए. इनका काम और विकास ही प्रमाण है. जिस तरीके से शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने, बिजली-पानी की सुविधा का इन्होंने इंतजाम किया है. ये न केवल देश में बल्कि दुनिया में उदाहरण बना है. लोग इस मॉडल की स्टडी करना चाहते हैं और अपने यहां लागू करना चाहते हैं.''
अखिलेश यादव ने ये भी कहा, ''अब तो सुनने में आया है कि बीजेपी के लोग भी कह रहे हैं जो अरविंद केजरीवाल की योजनाएं हैं, उसे हम बंद नहीं करेंगे. तो सोचिए ये योजनाओं से घबरा गए हैं. इसलिए कोई भी वोट खराब न हो. सब का सब वोट झाड़ू के पक्ष में देकर आप को जीत दिलाने का काम करना है. अनिल झा आपके हर दुख दर्द में खड़े रहेंगे.''
ये भी पढ़ें: CM आतिशी का दावा, 'मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास पर रेड करने पहुंची दिल्ली पुलिस'
Source: IOCL























