उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के बीच संजय सिंह का चौंकाने वाला दावा, '...तो परिणाम अप्रत्याशित होंगे'
Sanjay Singh on Vice President Election: संजय सिंह ने क्रॉस वोटिंग की आशंका को खारिज करते हुए कहा है कि अगर कंस्टीट्यूशन क्लब चुनाव जैसी स्थिति बनती है तो परिणाम अप्रत्याशित होंगे.

भारत के उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव मंगलवार, 9 सितंबर की सुबह से जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने तय कर लिया है कि समर्थन किसे देना है. पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, "राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने यह फैसला लिया है कि हम विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को समर्थन देंगे. लोकसभा और राज्यसभा के सभी आप सांसद इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को वोट करेंगे."
क्रॉस वोटिंग की आशंका पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "यह तो पार्टियों को ही चेक करना पड़ेगा कि किस पार्टी में इसकी संभावना है. हमारी पार्टी में तो ऐसी कोई संभावना नहीं है. न हम अपने किसी सांसद पर संदेह कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के सभी वोट बी सुदर्शन रेड्डी को पड़ेंगे."
क्रॉस वोटिंग की आशंका पर क्या बोले संजय सिंह?
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आप सांसद संजय सिंह ने आगे कहा, "क्रॉस वोटिंग का एक उदाहरण कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के चुनाव में देखने को मिला था, जब बीजेपी के लोगों ने ही क्रॉस वोटिंग कर दी थी. उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह के चहेते उम्मीदवार के खिलाफ ही वोट कर दिया था. अगर ऐसा कुछ होता है तो परिणाम अप्रत्याशित हो सकते हैं."
आम आदमी पार्टी उपराष्ट्रपति पद के लिये विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी जी का समर्थन कर रही है और हमारे सभी सांसद उन्हें ही Vote करेंगे।
— AAP (@AamAadmiParty) September 9, 2025
Constitution Club के चुनाव के दौरान बीजेपी के कुछ सांसदों ने मोदी और अमित शाह के उम्मीदवार के ख़िलाफ़ वोट किया था और अगर आज भी ऐसा कुछ… pic.twitter.com/RP9yrvsbXV
'चुनाव का बहिष्कार यानी BJP का समर्थन'- संजय सिंह
पंजाब के अकाली दल जैसे कुछ दलों द्वारा उप राष्ट्रपति चुनाव से वॉकआउट किए जाने के फैसले पर संजय सिंह ने कहा, "चुनाव का बहिष्कार करना मतलब बीजेपी को समर्थन देना है. अब पूरा पंजाब और पूरा देश जान गया है कि ऐसे वक्त में जब पूरा राज्य त्रासदी से गुजर रहा है, तब अकाली दल बीजेपी के साथ खड़ा है. यह तो पूरे देश ने देख लिया कि इनका क्या मिला-जुला खेल है. बाहर खिलाफत में बोलते हैं और अंदर-अंदर समर्थन देते रहते हैं."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















