नतीजों से पहले संजय सिंह का चौंकाने वाला बयान, 'विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये लेकर BJP में...'
Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने चुनाव नतीजों से पहले बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 'ऑपरेशन लोटस' शुरू है.

चुनाव नतीजों से पहले आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि दिल्ली में बीजेपी ने 'ऑपरेशन लोटस' का काम करना शुरू कर दिया है. 8 फरवरी से पहले बीजेपी ने हार मान ली है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश की. कुछ में वो सफल हुए. पैसे और जांच एजेंसी का इस्तेमाल करते हैं. दिल्ली में हमारे दो मंत्रियों को तोड़ा. हमने तमाम संघर्षों के बाद दिल्ली को बचाया.
BJP ने 15-15 करोड़ का ऑफर दिया- संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा, "बहुत सारे विधायकों ने हमें सूचना दी कि हमारे सात विधायकों के पास 15-15 करोड़ रुपये लेकर पार्टी छोड़ने का, पार्टी तोड़ने का और भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का ऑफर आ चुका है. एक दो से मुलाकात करके भी ऑफर दिया गया. आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी के साथ आकर सरकार बनाने की बात कर रहे हैं."
Senior AAP Leader and Rajya Sabha Member @SanjayAzadSln Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/CyWJ4DPH4L
— AAP (@AamAadmiParty) February 6, 2025
हमने अपने विधायकों को सचेत कर दिया है- संजय सिंह
इस पूरे मामले में हमने अपने विधायकों को जो चुनाव लड़ रहे हैं, सबको हमने बोल दिया है कि जितनी भी इस तरह की कॉल आए उसकी रिकॉर्डिंग करिए. इसकी शिकायत दी जाएगी. अगर आपसे कोई मुलाकात करके ऑफर करता है तो उसका हिडेन कैमरा लगाकर वीडियो बनाइए. उसकी सूचना मीडिया और फिर सबको दी जाएगी. हमने अपने विधायकों को सचेत और सावधान कर दिया है."
बीजेपी बुरी तरह हार रही है- आप सांसद
आप सांसद ने आगे कहा, "दो बातें बिल्कुल स्पष्ट हो गई है. पहली बात ये कि 8 फरवरी को काउंटिंग से पहले बीजेपी ने अपनी हार मान ली है. वो बुरी तरह से हार रही है. दूसरी बात ये कि जो खरीद-फरोख्त का तरीका वो पूरे देश में अपनाते हैं वो अब दिल्ली में भी शुरू कर दिया है. इसको कई बार वो ऑपरेशन लोटस और पता नहीं क्या-क्या नाम देते हैं." उन्होंने कहा कि पैसा और जांच एजेंसी, जिस चीज से दबाव बन जाए उसका ये इस्तेमाल विधायकों को तोड़ने के लिए करते हैं.
'BJP बना ले अपना CM...', दिल्ली चुनाव के रिजल्ट से पहले AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने ये क्या कह दिया?
Source: IOCL






















