'BJP बना ले अपना CM...', दिल्ली चुनाव के रिजल्ट से पहले AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने ये क्या कह दिया?
Delhi Exit Poll Result 2025: सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एग्जिट पोल की उम्र एक दिन और बची है. परसों नतीजे आ जाएंगे. अरविंद केजरीवाल को ही मुख्यमंत्री बनना है और AAP की सरकार बननी है.

Delhi Chunav Exit Poll Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल जारी हो चुके हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत का दावा किया जा रहा है. एग्जिट पोल के सामने आने के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं जारी है. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के ग्रेटर कैलाश से उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर तंज किया है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि बीजेपी एग्जिट पोल से अगर खुश है तो अपनी सरकार बना ले. अपना मुख्यमंत्री भी बना ले और कुछ मंत्री भी बना ले. एग्जिट पोल की उम्र एक दिन और बची है. परसों नतीजे आ जाएंगे. अरविंद केजरीवाल को ही मुख्यमंत्री बनना है और AAP की सरकार बननी है."
एग्जिट पोल से भी बेहतर परिणाम मिलेगा- कमलजीत सहरावत
इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों पर बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा, "एग्जिट पोल में जो रुझान आए हैं, यह दिखाते हैं कि दिल्ली की जनता में कितना आक्रोश है. जब से चुनाव की घोषणा हुई, हम लगातार कह रहे थे कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के शासन से त्रस्त है और इस बार बदलाव के लिए वोट किया जाएगा. मुझे लगता है कि एग्जिट पोल से भी बेहतर परिणाम हम लोगों को मिलने वाला है."
वहीं बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "एग्जिट पोल एक तरफ है. मैं यह समझती हूं कि दिल्ली की जनता ने जो 5 फरवरी को वोटिंग की है, वह केजरीवाल के कुशासन के खिलाफ किया है. दिल्ली का नागरिक डबल इंजन की सरकार चाहता है. 8 फरवरी को दिल्ली में कमल खिलेगा."
योगेंद्र चंदोलिया ने किया ये दावा
पार्टी के एक सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, "एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बन रही है. दिल्ली में हम पहले दिन से कह रहे थे कि बीजेपी की सरकार बन रही है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बन रही है. केजरीवाल ने जब यह कहा कि बीजेपी ने यमुना नदी में जहर मिलाया है, तब जनता ने मन बना लिया कि इससे ज्यादा झूठ कोई नहीं बोल सकता है और केजरीवाल के झूठ के खिलाफ बंपर वोटिंग की है."
Source: IOCL






















