पूर्व CM अरविंद केजरीवाल को कौन सी सुरक्षा मिली है? काफिले को लेकर उठ रहे सवाल
Delhi Politics: आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ (Priyanka Kakkar) ने कहा कि बीजेपी को अपना फोकस दिल्ली की जनता से किए गए वादों को पूरा करने पर करना चाहिए.

Priyanka Kakkar On BJP: आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा काफिले को लेकर बीजेपी पर पलटवार किया है और कहा कि बीजेपी को गंदी राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को लेकर खतरे की आशंका के चलते गृह मंत्रालय ने उन्हें 'जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है.
उन्होंने कहा, ''बीजेपी को गंदी राजनीति छोड़कर दिल्ली से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. अरविंद केजरीवाल को सुबह-शाम गाली देने से कुछ नहीं होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली की जनता को डेडलाइंस दी थी, चाहे 8 मार्च की हो या होली की हो, बीजेपी को अपना फोकस वहां लेकर जाना चाहिए और दिल्ली की जनता से किए गए वादों को पूरा करना चाहिए.''
#WATCH | Delhi | AAP spokesperson Priyanka Kakkar says, "Due to threat perception regarding Arvind Kejriwal, 'Z Plus' category security has been provided to him by MHA. BJP should leave dirty politics and keep their focus on issues related to Delhi. Nothing will happen by abusing… pic.twitter.com/M8zh1oFDlI
— ANI (@ANI) March 5, 2025
प्रवेश वर्मा के दावे का प्रियंका कक्कड़ ने खंडन किया
जब उनसे सवाल पूछा गया कि बीजेपी के विधायक और मंत्री प्रवेश वर्मा ने दावा किया था कि दिल्ली चुनाव हारने के बाद अरविंद केजरीवाल पंजाब का रूख करेंगे, वहां अपने लिए पद तलाशेंगे, राज्य सभा जा सकते है या मुख्यमंत्री भी बन सकते हैं. इस सवाल का प्रियंका कक्कड़ ने खंडन करते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है.
'केजरीवाल न तो पंजाब से राज्यसभा जाएंगे और ना CM बनेंगे'
AAP प्रवक्ता ने आगे कहा, ''अरविंद केजरीवाल न तो पंजाब से राज्यसभा जा रहे हैं और न ही पंजाब के सीएम बन रहे हैं. मैं बीजेपी को कहना चाहूंगी कि अफवाह फैलाने से बचें, झूठे आरोप लगाने से बचें. जो आपने दिल्ली की जनता से वादे किए थे, उन पर फोकस करें.''
केजरीवाल के काफिले का वीडियो वायरल
दरअसल 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल विपश्यना के लिए पंजाब के होशियारपुर पहुंचे हैं. इस दौरान केजरीवाल के काफिले का वीडियो वायरल हो गया है. केजरीवाल के काफिले को लेकर बीजेपी के नेता और मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने तंज कसा है. बता दें कि अरविंद केजरीवाल को जेड कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है.
ये भी पढ़ें: Delhi: 'मैंने पहले ही कहा था कि...', अरविंद केजरीवाल के विपश्यना जाने पर मंत्री प्रवेश वर्मा का तंज
Source: IOCL
























