Delhi: दिल्ली में होगा दुनिया का सबसे बड़ा संग्रहालय, पीएम मोदी ने जगह भी कर दिया निर्धारित, जानें डिटेल
Yug Yugin Bharat National Museum: पीएम मोदी ने 26 जुलाई को प्रगति मैदान में दुनिया के सबसे बड़े संग्रहालय के स्थापना की घोषणा की. 1.17 लाख वर्ग मीटर में बनने वाला ये संग्रहालय कई सुविधाओं से लैस होगा.

Delhi: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कई ऐसे प्रमुख धरोहर है, जिनका शुमार दुनिया के नामचीन स्थलों में किया जाता है. इसी कड़ी में एक और अध्याय जुड़ने वाला है. राजधानी दिल्ली में आने वाले वर्षों में दुनिया का सबसे बड़ा संग्रहालय (Museum) बनेगा. इस संग्रहालय में भारत की ऐतिहासिक विरासत और संस्कृति को संजोया जाएगा, जो विश्वस्तर पर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. दरअसल बीते 26 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दिल्ली के प्रगति मैदान (Delhi Pragati Maidan) में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी सह सम्मेलन केंद्र भारत को सौंप दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने युगे युगीन भारतीय राष्ट्रीय संग्रहालय (Yug Yugin Bharat National Museum) बनाने की घोषणा की.
आने वाले वर्षों में देश की राजधानी दिल्ली में दुनिया का सबसे बड़ा युगे युगीन नाम से भारतीय राष्ट्रीय संग्रहालय बनाया जाएगा. ये भारतीय इतिहास के 5 हजार साल पुराने विरासत को बयां करेगा. केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अनुसार राजधानी में विश्व के सबसे बड़े इस संग्रहालय को नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में बनाया जाएगा. यह संग्रहालय 1.17 लाख वर्ग मीटर में फैला तीन मंजिला होगा, जिसमें 900 से अधिक कमरे होंगे और एक बेसमेंट भी होगा. इसके अलावा इस संग्रहालय में अलग-अलग खंड होंगे जो भारत के गौरवशाली इतिहास को दर्शाएंगे.
पीएम मोदी इस संग्रहालय को बनाने किया था ऐलान
विश्व के सबसे बड़े संग्रहालय को बनाए जाने की अवधि और लागत के बारे में अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन बीते दिनों 26 जुलाई को दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी सह सम्मेलन केंद्र परिसर के उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी ने इसे बनाने की घोषणा की थी . वैसे इस म्यूजियम के निर्माण के लिए स्थल निर्धारण कर लिया गया है. इस संग्रहालय का निर्माण लुटियन दिल्ली स्थित साउथ और नॉर्थ ब्लॉक में किया जाएग. जहां साउथ ब्लॉक में प्रधानमंत्री कार्यालय विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय हैं, वहीं नॉर्थ ब्लॉक में वित्त और गृह मंत्रालय हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Murder: अरबिंदो कॉलेज के पास एक लड़की की बेरहमी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























