दिल्ली में इन रेलवे स्टेशन पर नहीं मिलेंगे प्लेटफॉर्म टिकट, 28 अक्टूबर तक बंद
Platform Ticket: त्योहारों के मौसम में रेलवे स्टेशन पर भीड़ को मैनेज करने के लिए 5 बड़े स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 28 अक्टूबर तक नहीं मिलेंगे.

28 अक्टूबर तक 5 बड़े स्टेशनों नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन, आनंद विहार और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद रहेगी. हालांकि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन, और महिला यात्रियों को छोड़ने आए लोग इंक्वायरी ऑफिस से जाकर प्लेटफॉर्म टिकट के सकते हैं. भीड़ को मैनेज करने के लिए ये फैसला लिया गया है. वहीं तीन बड़े स्टेशनों नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार पर अगले 10 दिनों के लिए 26 अक्टूबर तक पार्सल कार्यालय बंद रहेंगे.
नॉर्दन रेलवे ने एक बयान में कहा, "आगामी दीवाली और छठ जैसे त्योहारों के कारण भारी भीड़ को देखते हुए, नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निज़ामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और गाजियाबाद रेलवे स्टेशनों पर 15-10-2025 से 28-10-2025 तक प्लेटफ़ॉर्म टिकटों की बिक्री बंद कर दी गई है."
ट्रेन में सफर करने वालों की ही स्टेशन में एंट्री!
दिल्ली-एनसीआर में स्थित 5 बड़े रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट बंद होने से कोई भी अब अपने परिजनों को स्टेशन के अंदर तक छोड़ने नहीं जा सकेंगे. यानी अब रेलेव स्टेशन के भीतर सिर्फ वही जा सकेगा जिसे ट्रेन से सफर करना है. हालांकि सीनियर सिटीजन, दिव्यांगजन और महिला यात्रियों को इससे छूट है. इन्हें स्टेशन के अंदर छोड़ने आने के लिए इंक्वायरी ऑफिस से जाकर प्लेटफॉर्म टिकट लेना होगा.
त्यौहारों के दौरान रेल यात्रियों की संख्या बढ़ी
रेलवे ने कहा कि यह निर्णय त्यौहारों के दौरान यात्रियों की अधिक संख्या, टिकट सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. त्यौहारों पर भारी संख्या में लोग अपने-अपने शहर की ओर प्रस्थान कर रहे हैं. ऐसे में यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी के हिसाब से बनाएं अगर संभव हो, तो केवल वैध रेल टिकट वाले ही प्लेटफ़ॉर्म पर एंट्री करें. रेलवे ने यात्रियों से अपने सामान का ध्यान रखने, सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने और स्टेशनों के अंदर सामाजिक दूरी बनाए रखने की भी अपील की है.
Source: IOCL





















