'घुमंतू समाज को मिलेगा न्याय', रामदास आठवले ने दिए ठोस कदम उठाने के निर्देश
Delhi latest News: रामदास अठावले ने कहा कि हम घुमंतू समाज को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. मंत्रालय, राज्य सरकार और संबंधित अधिकारियों को ठोस कदम उठाने के लिए निर्देश दिए जाएंगे.

Delhi latest News: विमुक्त, घुमंतू, अर्ध घुमंतू और जनजातीय समाज को मुख्यधारा से जोड़ने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष और मंत्री रामदास आठवले ने ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया है.
सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता संजय मारूति कदम ने शास्त्री भवन में मंत्री से मुलाकात की और घुमंतू समाज की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर 12 हजार परिवारों के सर्वेक्षण फॉर्म और मांग पत्र सौंपे. इस पर रामदास आठवले ने मंत्रालय, प्रशासन और राज्य सरकार को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का भरोसा दिलाया.
संजय मारूति कदम ने 2017 में ‘विमुक्त, घुमंतू, अर्ध घुमंतू जनजाति जोड़ो अभियान’ की शुरुआत की थी. इस दौरान उन्होंने मोटरसाइकिल से देशभर के 22 राज्यों का दौरा कर लगभग 2.5 करोड़ घुमंतू परिवारों का सर्वेक्षण किया और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया.
सरकार की प्रतिबद्धता: हरसंभव मदद का आश्वासन
शास्त्री भवन में हुई बैठक में मंत्री रामदास आठवले ने कदम द्वारा सौंपे गए सर्वेक्षण फॉर्म का अवलोकन किया और मंत्रालय के विभिन्न विभागों को निर्देशित किया कि वे घुमंतू समाज की समस्याओं के समाधान में तेजी लाएं.
उन्होंने कहा, “हम घुमंतू समाज को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. मंत्रालय, राज्य सरकार और संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में ठोस कदम उठाने के लिए निर्देश दिए जाएंगे. आरपीआई बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है और घुमंतू समाज के उत्थान के लिए पूरी तरह समर्पित है.”
समाज के लिए बड़ा कदम
रामदास आठवले की इस घोषणा से घुमंतू समाज को न्याय, शिक्षा, रोजगार और स्थायी निवास जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए नई उम्मीद जगी है. सरकार के सहयोग और संजय मारूति कदम जैसे कार्यकर्ताओं के प्रयासों से यह अभियान घुमंतू समुदाय के लिए एक नई दिशा और उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ता दिख रहा है.
अबू आजमी के औरंगजेब वाली टिप्पणी पर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, 'जो गलत बोलेगा हम...'
Source: IOCL






















