Holi 2025: 'सौहार्द के लिए जुमे की नमाज को...', मौलाना साजिद रशीदी की इमामों से अपील
Holi 2025: हिंदुओं के त्योहार और जुमे के एक दिन होने पर किसी तरह की फसाद की स्थिति पैदा ना हो, इसके लिए ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष देशभर के इमामों से खास अपील की है.

Delhi News: ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने देशभर के इमामों से अपील की है कि वह होली का त्योहार देखते हुए जुमे की नमाज को डिले कर दें ताकि होली इत्मिनान से संपन्न हो जाए. उनका यह बयान यूपी के संभल के सीओ के बयान पर आया है. सीओ ने कहा था कि साल में 52 बार जुमा आता है लेकिन होली सिर्फ एक बार आती है. जिनको रंगों से दिक्कत हैं वह अपने घर में रहें.
मौलाना साजिद रशीदी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ''देश का सौहार्द बनाने के लिए और देश में एकता बनाने के लिए मैं ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन की तरफ से एक अपील करना चाहता हूं, पूरे हिंदुस्तान में खासकर जहां हिंदू भाइयों की संख्या ज्यादा है जुमे की नमाज को थोड़ा डिले कर लें. ऐसा नहीं है कि हमारी नमाज नहीं होगी नमाज में फर्क पड़ेगा. जो नमाजे दो बजे होती है और ढाई बजे कर लें ताकि होली संपन्न हो जाए इत्मिनान से.''
फसादी लोगों से बचने का है यह रास्ता- रशीदी
उन्होंने आगे कहा, ''कुछ फसादी जहन के लोग हो सकते हैं इधर भी और उधर भी. नमाज को लेकर होली को लेकर दंगा करना चाहते हैं उनसे बचने के लिए बेहतरीन रास्ता है. होली संपन्न हो जाए फिर हम अपनी नमाज कर लें. इसमें ऐसा भी नहीं है कि नमाज में कोई फर्क आएगा. तमाम इमाम से अपील करूंगा कि नमाज को डिले कर लें ताकि भाईचारा बना रहे, मोहब्बत बनी रहे क्योंकि अपना तो पैगाम मोहब्बत है जहां तक पहुंचे. ''
#WATCH | Delhi: On Sambhal CO Anuj Kumar Chaudhary's statement on Holi and 'Jumma' (Friday), all India Imam Association (AIIA) President Moulana Sajid Rashidi says, "To maintain harmony, brotherhood, and unity in the country, on behalf of the All India Imam Association, I want to… pic.twitter.com/nwXyeBg31E
— ANI (@ANI) March 7, 2025
कब मनाई जाएगी होली?
होली का त्योहार इस साल 14 मार्च को मनाया जाएगा. हालांकि कुछ जगहों पर 15 मार्च को भी होली खेला जाना तय किया गया है. होली फाल्गुन महीने की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. ऐसे में 13 मार्च को होलिका दहन होगा.
ये भी पढ़ें - Delhi: तीस हजारी कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, 7 साल बाद तेजाब हमले के दोषियों को मिली ये सजा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























