Manish Sisodia Security: तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया को किससे है खतरा? BJP सासंद मनोज तिवारी ने उठाए गंभीर सवाल
Manish Sisodia Security: दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सुरक्षा को लेकर आप ने सवाल उठाए हैं. इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है.

Manish Sisodia Tihar Jail Security: दिल्ली (Delhi) के कथित शराब घोटाला मामले में पिछले महीने 26 फरवरी को लगभग 8 घंटों तक चली पूछताछ के बाद सीबीआई (CBI) ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद सीबीआई ने कोर्ट ने पेश कर पूछताछ के लिए उन्हें रिमांड पर लिया था. वहीं रिमांड अवधि पूरी होने के बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था, जहां उन्हें जेल नंबर एक में रखा गया है.
इसके बाद मनीष सिसोदिया की सुरक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और नवनियुक्त मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि सिसोदिया को जेल नंबर एक में बंद खतरनाक अपराधियों और गैंगस्टर के बीच रखा गया है. उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिसोदिया को जानबूझ कर जेल में खतरनाक अपराधियों के बीच रखा गया है. ये षड्यंत्र उनकी हत्या के लिए रचा गया है.
तिहाड़ जेल प्रशासन ने आरोपों को बताया निराधार
इसे लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन ने बयान जारी कर इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा, "विचाराधीन कैदी सिसोदिया की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें, एक अलग वार्ड में रखा गया है, जहां जेल नियमों के मुताबिक उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई गई है और वो बिना किसी बाधा के अपने कार्यों को अंजाम दे पा रहे हैं. जेल प्रशासन ने ये भी साफ किया कि उनके आस-पास बंद कैदियों में कोई भी गैंगस्टर या खतरनाक अपराधी नहीं है."
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बोला हमला
वहीं गुरुवार को इस मामले पर बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल पर ही गंभीर सवाल उठा दिए हैं. तिवारी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, "कल जब वो होली खेल रहे थे, तो उन्हें आप के नेताओं की ओर से इस तरह के आरोपों को लगाए जाने की जानकारी मिली थी. हालांकि, उस समय उन्होंने इसके बारे के ज्यादा गहराई से नहीं सोचा, लेकिन बाद में उन्हें लगा कि तिहाड़ में सिसोदिया को किस से और कैसे खतरा हो सकता है?"
'केजरीवाल रच रहे सिसोदिया को मरवाने की साजिश'
मनोज तिवारी ने सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली की तिहाड़ जेल, दिल्ली सरकार यानी कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अधीन है और जब सिसोदिया दिल्ली सरकार के अधीन जेल में बंद हैं, तो फिर उन्हें किस तरह का और कैसे खतरा हो सकता है. क्या ये खतरा, खुद अरविंद केजरीवाल हैं? उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के सारे राज मनीष सिसोदिया के पास हैं, इसलिए कहीं ऐसा तो नहीं कि, राज खुलने के डर से केजरीवाल ही सिसोदिया को मरवाने की साजिश रच रहे हैं?
मनोज तिवारी बोले- केजरीवाल की बातों में साजिश की बू
आप के आरोपों के विपरीत, मनोज तिवारी ने जेल में सिसोदिया की सुरक्षा को बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि, भ्रष्टाचार का केस चलना, उसमें शामिल होना और कानूनी प्रक्रिया के तहत सजा मिलना एक अलग बात है, लेकिन राजनीतिक फायदे के लिए, साजिश रच कर किसी को अपने रास्ते से हटाना एक अपराध है, और इसी अपराध की बू केजरीवाल की बातों से आ रही है.
ये भी पढ़ें- Manish Sisodia Letter: तिहाड़ जेल से मनीष सिसोदिया ने लिखा खत, कहा- 'शिक्षा, राजनीति और जेल...'
Source: IOCL























