Exclusive: दिल्ली में 2500 रुपये वाली योजना का इंतजार कर रहीं महिलाओं के लिए बड़ी खबर, जानें अपडेट
Mahila Samriddhi Yojana Delhi: दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. विपक्ष का सवाल है कि महिला सृद्धि योजना कब शुरू होगी. इस बीच सूत्रों ने इस योजना को लेकर बड़ी जानकारी दी है.

Mahila Samriddhi Yojana Launch Date: रक्षाबंधन के मौके पर यानी अगस्त के महीने में दिल्ली सरकार की महिला समृद्धि योजना शुरू हो सकती है, जिसके तहत दिल्ली की गरीब महिलाओं को ढाई हजार रुपये प्रति माह मिलने हैं. इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली सरकार के उच्च सूत्रों ने बताया कि इसको लेकर सीएम रेखा गुप्ता एक अहम बैठक कर चुकी हैं जिसमें योजना से जुड़ी बारीकियों और लाभार्थी से जुड़े नियमों पर चर्चा हुई. इसको लेकर आने वाले दिनों में कुछ बैठकें और हो सकती हैं.
रेखा गुप्ता सरकार ने इस साल राखी के मौके पर महिलाओं को तोहफा देने की योजना बनाई है जो बीते विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सबसे बड़ा चुनावी वादा था. महिला समृद्धि योजना में हो रही देरी को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस लगातार रेखा गुप्ता सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं.
सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा बयान
दिल्ली की नई बीजेपी सरकार के सौ दिन पूरे होने के मौके पर सीएम रेखा गुप्ता से जब महिला समृद्धि योजना लागू करने में हो रही देरी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रक्रिया बनाई जा रही है ताकि एक बार किसी जरुरतमंद महिला का रजिस्ट्रेशन होने के बाद उसे लगातार लाभ मिलता रहे. सरकार की कोशिश है कि योजना की हकदार महिला इस योजना के दायरे में आए इसीलिए वक्त लग रहा है.
योजना की शर्तें
सूत्रों के मुताबिक इस योजना की लाभार्थी महिला दिल्ली की निवासी होनी चाहिए जिसके परिवार की आय ढाई लाख सालाना से कम और उम्र सीमा 21 से 60 वर्ष की जा सकती है. जिन महिलाओं को किसी अन्य योजना से सरकारी पैसा या पेंशन मिल रहा है उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा.
सूत्रों के कहना कि संयुक्त परिवारों के मामले में पति–पत्नी और बच्चों को एक परिवार की इकाई माना जाएगा. यानी संयुक्त परिवारों में एक से अधिक महिला भी हर महीने ढाई हजार रुपये की हकदार होंगी.
लाभार्थियों का लेखा जोखा तैयार करने के लिए राशन कार्ड आदि से जुड़ी जानकारियां भी जुटाई जा रही हैं. नियमों पर मुहर लगने के बाद लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरू की जाएगी.
बीस से बाइस लाख महिलाओं को मिल सकता है लाभ
सूत्रों का मानना है कि बीस से बाइस लाख महिलाएं को इस योजना का लाभ मिल सकता है. मार्च में दिल्ली सरकार ने इस योजना के मद में 5100 करोड़ रुपये आवंटित किए थे. सरकार के सामने एक तरफ़ अपने लुभावने वादे को जल्द पूरा करने की चुनौती है वहीं वित्तीय सेहत का ख्याल भी रखना है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























