JNUSU Election Today: जेएनयू प्रशासन ने भड़काऊ भाषण पर लिया संज्ञान, जांच के आदेश, सभी से शांति की अपील
JNUSU Election 2024: जेएनयू प्रशासन ने उस मामले का संज्ञान लिया है, जिसमें 21 मार्च को छात्र आरजेडी ने जेएनयूएसयू चुनाव की अध्यक्षीय बहस के दौरान भड़काऊ नारे लगाए थे.

JNU Voting News: जहवाहरलाल नेहरू विश्श्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर सुबह से वोटिंग जारी है. अभी तक किसी तरह की घटना की सूचना नहीं है. इस बीच जेएनयू प्रशासन ने गुरुवार को जेएनयू कैंपस में भड़काऊ भाषण और पोस्टर लगाने की घटना को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. जेएनयू प्रशासन ने इस मसले पर संज्ञान लेते हुए सुरक्षा शाखा को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.
दरअसल, जेएनयू प्रशासन ने उस मामले का संज्ञान लिया है, जिसमें 21 मार्च को छात्र आरजेडी ने जेएनयूएसयू चुनाव की अध्यक्षीय बहस के दौरान भड़काऊ नारे लगाए थे. जेएनयू प्रशासन के मुताबिक, ''यह मामला संज्ञान में आया है कि 21 मार्च, 2024 को जेएनयूएसयू चुनाव की अध्यक्षीय बहस के दौरान कुछ छात्रों ने कथित तौर पर दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले नारे लगाए. ''
JNU administration takes cognizance of the matter where some students allegedly raised motivated slogans during the presidential debate of # JNUSU election on 21st March pic.twitter.com/a07aIvWpCh
— DD News (@DDNewslive) March 22, 2024
भावनाओं को पहुंचती है ठेस
जेएनयू के रजिस्ट्रार राकेश कुमार के मुताबिक जेएनयू प्रशासन ने इस तरह की घटना को अस्वीकार्य करार दिया है. साथ ही ये भी कहा है कि इससे जेएनयू समुदाय के विभिन्न वर्गों की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है.
जेएनयू में लागू है चुनाव आचार संहिता
जेएनयू में यह घटना उस समय सामने आई जब जेएनयूएसयू चुनाव की वजह से कैंपस में आदर्श आचार संहिता लागू है. पूरी चुनावी प्रक्रिया की निगरानी हाईकोर्ट द्वारा नियुक्त विशेष पर्यवेक्षक द्वारा की जा रही है. इस बात को ध्यान में रखते हुए जेएनयू प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है और सुरक्षा शाखा को कुलपति ने तुरंत मामले को देखने और अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.
रजिस्ट्रार ने सभी से की ये अपील
इसके अलावा, रजिस्ट्रार ने सभी वर्गों से कैंपस में शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने से बचने की अपील की है. जेएनयूएसयू चुनाव की शांतिपूर्ण संपन्न करने में सहयोगी रुख अपनाने को कहा है. साथ ही ये भी कोई किसी अनधिकृत गतिविधि में लिप्त पाया जाता है तो को तुरंत सूचित किया जाना चाहिए.
बता दें कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. छात्र चुनाव में बढ़चर कर हिस्सा ले रहे हैं. 7751 मतदाता वोट डालेंगे. यही मतदाता तय करेंगे कौन जीतेगा और कौन हारेगा? सुबह नौ बजे से वोटिंग शुरू हुई थी. वोटिंग शाम पांच बजे तक जारी रहेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















