(Source: ECI | ABP NEWS)
Delhi Metro Timings: स्वतंत्रता दिवस के जश्न के लिए बदल गई दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग, जानें शेड्यूल
Delhi Metro Timings: स्वतंत्रता दिवस के दिन मेट्रो सेवा सुबह चार बजे शुरू होगी और छह बजे तक आधे घंटे पर ये ट्रेन उपलब्ध होगी. डीएमआरसी ने बयान जारी किया है.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले में होने वाले समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों, बुलाए गए अतिथियों और आम लोगों की सुविधा के लिए, दिल्ली मेट्रो अपनी सेवाएं सुबह 4:00 बजे से शुरू करेगी. सुबह 4:00 बजे से 6:00 बजे तक मेट्रो हर 30-30 मिनट के अंतराल पर सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से चलेगी. उसके बाद पूरे दिन मेट्रो अपने सामान्य टाइम टेबल के अनुसार चलेगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने इसकी जानकारी दी है.
जिन लोगों के पास रक्षा मंत्रालय का असली निमंत्रण पत्र होगा, उन्हें दिल्ली मेट्रो की तरफ से स्पेशल QR टिकट दिए जाएंगे, जिससे वे समारोह स्थल तक आ-जा सकेंगे. इन टिकटों का किराया रक्षा मंत्रालय दिल्ली मेट्रो को वापस देगा.
लाल किले के सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन हैं: लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट
कौन सी लाइन से सुबह 4 बजे से शुरू होगी मेट्रो ?
दिल्ली मेट्रो के सभी लाइनों पर सेवाएं सुबह 4:00 बजे से सभी टर्मिनल स्टेशनों से शुरू होंगी. सुबह 4:00 से 6:00 बजे के बीच मेट्रो हर 30 मिनट पर चलेगी, जिससे लोग आसानी से समय पर कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकें. सुबह 6:00 बजे के बाद मेट्रो अपने नियमित टाइम टेबल के हिसाब से पूरे दिन चलेगी.
निमंत्रण पत्र वालों के लिए खास सुविधा
जिन लोगों के पास रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी असली निमंत्रण पत्र होगा, उनके लिए दिल्ली मेट्रो खास QR टिकट देगी, जिससे वे मुफ्त में लाल किले आने-जाने का सफर कर सकेंगे. इन टिकटों का खर्च रक्षा मंत्रालय दिल्ली मेट्रो को वापस करेगा.
स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. डीएमआरसी ने पिछले दिनों बयान जारी कर कहा कि पीक ऑवर्स के दौरान, कुछ मेट्रो स्टेशनों पर लंबी कतारें लग सकती हैं और यह स्थिति स्वतंत्रता दिवस तक बनी रह सकती है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना इस अनुसार बनाएं और अतिरिक्त समय लेकर चलें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























