Delhi Metro: आज होली के दिन इतने बजे से दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो, घर से निकलने से पहले जान लें समय
Delhi Metro Timing On Holi 2025: होली के दिन दिल्ली मेट्रो की सेवाओं को सीमित समय तक बंद रखने की व्यवस्था लंबे समय से चल रही है. यात्रियों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के लिए ये फैसला लिया जाता है.

Delhi Mtero News: दिल्ली में रंगों के पर्व होली के दिन मेट्रो सेवाएं दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने घोषणा की है कि होली, 14 मार्च (शुक्रवार) को सुबह से दोपहर 2:30 बजे तक सभी मेट्रो लाइनें, जिसमें एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शामिल है, बंद रहेंगी.
DMRC के अनुसार, दोपहर 2:30 बजे से सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से संचालित की जाएंगी. इस दौरान यात्रियों को यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी गई है, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके.
होली पर हर साल लागू रहती है यह व्यवस्था
होली के दिन दिल्ली मेट्रो की सेवाओं को सीमित समय तक बंद रखने की व्यवस्था लंबे समय से चली आ रही है. यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया जाता है. यात्रियों को दोपहर 2:30 बजे के बाद ही मेट्रो सेवाओं का लाभ मिल सकेगा.
यात्रियों के लिए DMRC की सलाह
DMRC ने यात्रियों से अपील की है कि वे होली के दिन यात्रा से पहले अपने शेड्यूल की योजना बना लें. साथ ही, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने और मेट्रो परिसर में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता से बचने की अपील की गई है.
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर केबल चोरी की घटना के कारण बृहस्पतिवार सुबह ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं. डीएमआरसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘केबल चोरी की एक और घटना के कारण रेड लाइन पर सेवाएं सुबह से ही प्रभावित हैं.’’
वहीं बाद सेवा सामान्य रूप से बहाल हो गई. डीएमआरसी ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट करके दी. पोस्ट में कहा गया कि सामान्य सेवाएं पुनः शुरू हो गई हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में होली के रंग ने लिया हिंसक रूप! ईस्ट ऑफ कैलाश में लोगों ने शख्स को पीटा
टॉप हेडलाइंस

