Sapna Choudhary का हेल्थ अपडेट जारी, हालत में लगातार हो रहा है सुधार
हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी बहुत जल्द स्टेज पर लौटने वाली हैं. गुड़गाँव के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहीं सपना चौधरी की एमपी के रीवा में शो के दौरन कमर में इंजरी हो गई थी.
हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी की हालत में काफी सुधार हो रहा है. मध्य प्रदेश के रीवा में एक शो के दौरान कमर में इंजरी होने पर सपना चौधरी ने गुड़गाँव के एक निजी अस्पताल अपना इलाज कराया था. इस दौरान डॉक्टर ने सपना चौधरी को करीब एक हफ्ते का बेड रेस्ट दिया था. अपनी सेहत में हो रहे सुधार को लेकर सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी जारी किया है.
सपना चौधरी द्वारा जारी किए गए वीडियो में सपना एक महिला के कंधे पर हाथ रखकर उसके सहारे से चल रही हैं. सपना इस वीडियो में अपनी तबियत को लेकर कह रहीं हैं कि पहले से काफी सुधार है. सपना ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा अब मैं बिल्कुल ठीक हूं, आप सब की दुआआों का बहुत धन्यवाद जल्द मिलते हैं स्टेज पर.
पैसे देकर व्यूज बढ़ाने वालों को सपना चौधरी ने मारा ताना, कहा- आदत नहीं हमारी पैसे देकर...
सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी थी जानकारी
सपना ने अपनी तबियत को लेकर कई दिन पहले इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए सेड इमोजी की पोस्ट की थी. इस पोस्ट में सपना ने लिखा था- राम राम तबियत ठीक ना होने के कारण अपडेट नहीं रहूंगी माफ करना जल्द मिलेंगे. सपना के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस ने उनकी तबियत के बारे में पूछने के लिए उनके इस पोस्ट पर लगातार कई कमेंट किए थे.
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की काफी फैन फॉलोइंग हैं और उनके डांस शो के लिए काफी भीड़ हो जाती है. स्टेज पर जब सपना डांस करती हैं तो काफी हुजूम उमड़ पड़ता है. सपना ने बॉलीवुड फिल्मों में भी आइटम सॉन्ग किया है और वह रिएलिटी शो बिग बॉस 11 में भी नजर आ चुकी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























