दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में बड़ा हादसा, घर की दीवार गिरी
Delhi Buidling Wall Collapsed: दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 इलाके में आज सुबह एक घर की दीवार गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया.

दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 इलाके में आज सुबह एक घर की दीवार गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया.
इससे पहले बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में आग से प्रभावित एक खाली इमारत बृहस्पतिवार को ढह गई. तीन मंजिल वाली इस इमारत में पिछले साल आग लग गई थी. एक अधिकारी ने बताया कि बवाना सेक्टर 4 स्थित यह इमारत तब से खाली थी.
अधिकारी ने कहा, ‘‘इमारत जीर्ण-शीर्ण अवस्था में थी और आज (बृहस्पतिवार) ढह गई. इसमें कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ और न ही जान-माल का कोई नुकसान हुआ.’’
उन्होंने बताया कि घटना के बाद दमकल की चार गाड़ियां और दो एंबुलेंस तैनात की गईं. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत के ढह जाने के बारे में अपराह्न दो बजकर 41 मिनट पर सूचना मिली.
Source: IOCL





















