Farmers Protest Live: किसानों के रास्ते पर कांटे बिछाना अमृतकाल या अन्यायकाल? प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी से किया सवाल
Farmers Protest Live Updates: पंजाब-हरियाणा के किसान संगठनों ने दिल्ली चलो का नारा दिया है. इसी के मद्देनजर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

Background
Farmers Protest News: हरियाणा और पंजाब के ज्यादातर किसान संगठन प्रस्तावित दिल्ली चलो मार्च (Farmers Protest Dilli Chalo) के लिए तैयार हैं. वहीं सरकार भी इन संगठनों को मनाने की कवायद शुरू कर दी है.
इसी सिलसिले में केंद्रीय मंत्री 12 फरवरी को चंडीगढ़ पहुंचेंगे. पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करेंगे. इससे पहले भी तीनों मंत्रियों ने किसान नेताओं से बातचीत की थी.
किसान संगठनों का कहना है कि केंद्र सरकार वादों के अनुसार फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी के लिए कानून बनाए. साथ ही स्वामिनाथन आयोग की सिफारिश को लागू करे.
किसानों के आंदोलन को देखते हुए हरियाणा-पंजाब और दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. जगह-जगह बैरिकेडिंग देखी जा सकती है. सीमाओं पर बैरिकेड्स, बोल्डर, रेत से भरे टिप्पर और कंटीले तार लगाए गए हैं.
इसके साथ ही आज सुबह 6 बजे से 13 फरवरी को रात 11.30 बजे तक अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रखने का फैसला लिया गया है.
Delhi Farmers Protest: 'दिल्ली चलो' विरोध प्रदर्शन के लिए बठिंडा से दिल्ली रवाना किसान
13 फरवरी को होने वाले 'दिल्ली-चलो' विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए किसान बठिंडा से दिल्ली के लिए रवाना हुए.
#WATCH | Punjab: Farmers leave from Bathinda for Delhi to participate in the 'Delhi-Chalo' protest on February 13. pic.twitter.com/lYIpyIwDQj
— ANI (@ANI) February 11, 2024
Delhi Farmers Protest: दिल्ली पुलिस आयुक्त पहुंचे टिकरी बॉर्डर
13 फरवरी को किसानों के दिल्ली मार्च के आह्वान से पहले दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा आज सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए टिकरी बॉर्डर पहुंचे हैं.
Source: IOCL





















