Delhi: जलभराव को देखते हुए बदले गए DTC बसों के रूट, जानिए क्या है नया प्लान
DTC Route Change News: दिल्ली के अंडरपास से बसों को गुजरने में दिक्कत को हुए बस रूट में बदलाव किया गया है.

Delhi News: पिछले कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली में हुई बारिश और लगातार बढ़ रहे यमुना जल स्तर के बाद कई प्रमुख सड़कों पर हुए जल जमाव और जर्जर सड़कों की वजह से अब बसों के रूट भी बदले गए हैं. दिल्ली के अंडरपास जगहों से बसों को गुजरने में दिक्कत को हुए रूट में बदलाव किया गया है. स्थिति सामान्य होने तक यह बसें एक नए रूट से अगले गंतव्य के लिए पहुंचेंगी. इससे पहले भी दिल्ली में हो रही बारिश के दौरान यात्रियों को इसके संबंध में सूचनाएं दी गई थी, लेकिन एक नए रूट प्लान में कुछ अन्य प्रमुख जगहों से भी बसों के रूट में आवश्यक बदलाव किया गया है.
मिंटो ब्रिज
दिल्ली में मिंटो ब्रिज से संचालित डीटीसी बसों के रूप में सबसे त्यादा बदलाव किए गए हैं. बस रूट नंबर 210, 213, 273, 150, 433, 440, 440A, 445, 460, 504, 505, 522 स्पेशल, 604, 615, 729, 951, आर एल-77, 752, आरएल77 एक्सटेंशन, एक्सप्रेस-4 रूट की बसें अब कनॉट प्लेस के आउटर सर्किल से बाराखंबा, सुपर बाजार, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, रामलीला मैदान होते हुए अपने अगले गंतव्य की तरफ जाएंगी. यानी विवेकानंद मार्ग, मिंटो ब्रिज सर्कल,डीडीयू मार्ग से होकर कनॉट प्लेस की तरफ जाने वाली गाड़ियां अब कमला मार्केट रणजीत सिंह फ्लाईओवर, बहादुरशाह जफर मार्ग और बाराखंबा से होकर जाएंगी.
पुल प्रहलादपुर अंडरपास
जलजमाव को देखते हुए 34, 34A, 433, 440A, 473A, 511, 511A, 525, 544, 717, 717A, 717B रूट की जाने वाली बसें अंबेडकर नगर संगम विहार, मां आनंदमयी मार्ग से बदरपुर बॉर्डर की तरफ जाते वक्त एमबी रोड और मां आनंदमयी से कालकाजी डिपो, कालका मंदिर, मोदी मिल फ्लाईओवर और मथुरा रोड से होते हुए आगे जाएंगी.
जखीरा अंडरपास
वही जखीरा अंडरपास के लिए रूट नंबर 108, 234, 234A,778, 801, 816, 817n, 832 917,968 जाने वाली बसें रोहतक रोड से पंजाबी बाग, ब्रिटानिया चौक, लॉरेंस रोड, केशव पुरम, राजा नाहर सिंह मार्ग और इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन से होते हुए आगे की तरफ जाएंगी.
यह भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: अब पीने के पानी को तरसेगी दिल्ली, 3 वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद, 25% सप्लाई होगी प्रभावित
Source: IOCL





















