AAP की मांग- BJP विधायक हरीश खुराना पर दर्ज हो FIR, कड़ी कार्रवाई की जाए
दिल्ली के आचार्य भिक्षु अस्पताल में डॉक्टर से मारपीट मामले में अब तक MLA हरीश खुराना पर FIR दर्ज नहीं हुई. AAP नेता सौरभ भारद्वाज और संजीव झा ने गृहमंत्री से कार्रवाई की मांग की.

दिल्ली के आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल में तैनात डॉक्टर से मारपीट के मामले में बीजेपी विधायक हरीश खुराना पर अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस कमिश्नर और केंद्रीय गृहमंत्री से मिलने का समय मांगा है. AAP के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने एक्स (X) पर लिखा कि सरकारी अस्पताल में बीजेपी विधायक द्वारा डॉक्टरों से कथित मारपीट की शिकायत दर्ज होने के बावजूद एफआईआर नहीं हुई है. 40 से अधिक डॉक्टरों ने लिखित शिकायत दी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता पर हमले की कोशिश करने वाले पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर रिमांड पर भेज दिया, लेकिन विधायक हरीश खुराना पर कार्रवाई नहीं की गई.
संस्थागत एफआईआर क्यों नहीं?- सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाया कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज हादसे के बाद यह तय हुआ था कि ऐसे मामलों में अस्पताल खुद एफआईआर दर्ज कराएगा. फिर आचार्य भिक्षु अस्पताल की एमएस ने अब तक संस्थागत एफआईआर क्यों नहीं कराई? उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने विधायक के साथ खड़ी है, डॉक्टरों के साथ नहीं.
डॉक्टरों की सुरक्षा राष्ट्रीय आवश्यकता- संजीव झा
संजीव झा ने कहा कि हाल ही में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के बाद पूरे देश के डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल की थी. डॉक्टर समाज का वह वर्ग है जो लगातार मरीजों की सेवा में लगा रहता है, ऐसे में उन पर हमला न केवल शर्मनाक है बल्कि समाज में गलत संदेश भी देता है.
झा ने कहा कि इस बार घटना किसी सामान्य व्यक्ति ने नहीं बल्कि एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि ने की है. यदि जनप्रतिनिधि ही कानून तोड़ेंगे तो लोकतंत्र और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े होंगे.
संजीव झा ने अमित शाह को लिखा पत्र
बुराड़ी से AAP विधायक संजीव झा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस मामले पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि 21 अगस्त को अस्पताल में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों के साथ बीजेपी विधायक हरीश खुराना और उनके समर्थकों ने बदतमीजी और मारपीट की.
संजीव झा ने गृह मंत्री अमित शाह से मांग की कि बीजेपी विधायक हरीश खुराना पर तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए और डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. उन्होंने कहा कि AAP का प्रतिनिधिमंडल गृह मंत्री से मिलकर अपनी बात विस्तार से रखना चाहता है.
Source: IOCL





















