Delhi Weather: दिल्ली में सर्द हवाओं ने बढ़ाई कंपकंपी, अभी और गिरेगा पारा, जानें कब होगी बारिश?
Delhi Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अधिकांश इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाया रहा.

Delhi Weather News: देश की राजधानी दिल्ली के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. बर्फीली हवाओं की वजह से तापमान में और कमी आने से लोग ठिठुरने को मजबूर हैं. तापमान में अभी और गिरावट आने की संभावना है. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. सुबह के समय कुछ स्थानों पर कोहरा और धुंध रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी में 22 और 23 जनवरी को बारिश होनी की संभावना जताई है.
17 जनवरी को औसत से कम रहा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक था. जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
शुक्रवार को दिन के समय तेज ठंडी हवा दिनभर चलती रही. सुबह के समय कोहरा छाया रहा, लेकिन दिन में मौसम साफ हो गया. बाहरी दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई और यातायात बाधित हुआ.
दिल्ली वालों को ग्रैप-3 से मिली राहत
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 294 पर दर्ज किया गया, जो बहुत ‘खराब’ श्रेणी में है. वहीं दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर कम होने के बीच केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप-3 के तहत प्रतिबंधों को वापस ले लिया.
इस सप्ताह की शुरुआत में मंद हवाओं, कम तापमान और कोहरे के कारण क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ गया था, जिसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप) के तीसरे और चौथे चरण के तहत कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए थे.
शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है.
Delhi Election: पटपड़गंज से AAP उम्मीदवार अवध ओझा बोले, 'BJP के पास 20 राज्य हैं वहां भी तो...'
Source: IOCL





















