दिल्ली में कम हो रही सर्दी! IMD ने बताया सोमवार को कैसा रहेगा राजधानी का मौसम?
Delhi Weather News: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक राजधानी में मौसम औसत से 1.2 डिग्री कम 7.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

Delhi Weather Update: राजधानी में मौसम करवट बदल रहा है. दिल्ली में अब ठंड का असर धीरे-धीरे खत्म होता दिख रहा है. इस बीच रविवार को यहां अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि औसत से 1.6 डिग्री ज्यादा है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक राजधानी में मौसम औसत से 1.2 डिग्री कम 7.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. दिन में आर्द्रता का स्तर 72 प्रतिशत और 53 प्रतिशत के बीच रहा. यहां अब सर्दी कम होने लगी है.
सोमवार को ऐसा रहेगा मौसम
वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को धुंध छाए रहने का अनुमान लगाया है, जिसमें अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'खराब' श्रेणी में 216 रहा.
मौसम विभाग ने जताया था ये अनुमान
इससे पहले आईएमडी ने दिन में धुंध छाए रहने का अनुमान जताया था जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग ने बताया कि सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 72 प्रतिशत रही, जबकि शहर की वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में रही और सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 196 दर्ज किया गया.
बता दें कि 0 से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा' माना जाता है. 500 को 'गंभीर' बताया गया.
ये भी पढ़ें
दिल्ली में AAP की सरकार बनी तो कौन होगा डिप्टी CM? अरविंद केजरीवाल ने लिया इस नेता का नाम
Source: IOCL























