Delhi Weather दिल्ली में कब से होगी बारिश? मौसम विभाग का आ गया ताजा अपडेट, जानें- हवा की गुणवत्ता का हाल
Delhi Weather News: दिल्ली में मौसम विभाग ने आज के लिए आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है. बीते दिन लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे. वहीं हवा की गुणवत्ता भी फिलहाल संतोषजनक रही.

Delhi Weather Update: भारत के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में थोड़ी बारिश के बाद भी चिपचिपी गर्मी से राहत नहीं मिली है. नई दिल्ली में गुरुवार (3 जुलाई) को अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य औसत से 0.8 डिग्री कम रहा.
वहीं, न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी में गर्मी के बीच बादलों की आवाजाही रही, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली. यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दी है.
कुछ इलाकों में आज हो सकती है हल्की बारिश- IMD
आईएमडी ने आज (4 जुलाई) को आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई ह. आज दिल्ली-एनसीआर में कुछ बूंदा-बांदी के आसार हैं. IMD ने 3 जुलाई से 7 जुलाई के बीच में बारिश की आशंका जताई थी.
कितना रह सकता है अधिकतम तापमान?
मौसम विभाग का अनुमान है कि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रह सकता है. बीते दिन यानी 4 जुलाई शाम साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता (Relative Humidity) 61 प्रतिशत रही, जिससे उमस का एहसास भी बना रहा. बारिश की संभावना के चलते दिल्लीवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.
हवा की गुणवत्ता संतोषजनक
साथ ही हवा की गुणवत्ता भी सुधरने की उम्मीद जताई जा रही है. गुरुवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार शाम चार बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 72 दर्ज किया गया, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.
सीपीसीबी के अनुसार, 0 से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान और बेहतर हवा की स्थिति ने दिल्ली के नागरिकों को फिलहाल कुछ राहत दी है, हालांकि उमस और बारिश की संभावना के चलते सतर्क रहने की जरूरत बनी हुई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















