दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, IMD का येलो अलर्ट जारी, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम?
Delhi Weather: दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को हल्की बारिश हुई, जिसके कारण मौसम विभाग ने 'येलो' अलर्ट जारी किया. सफदरजंग में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई.

Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में शनिवार दोपहर हल्की बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
कहां कितनी हुई बारिश?
दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. आईएमडी के अनुसार, सफदरजंग में 2.6 मिलीमीटर (मिमी), पालम में 0.4 मिमी, आयानगर में 0.4 मिमी और लोधी रोड में 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.
आईएमडी वेधशाला द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पालम में अपराह्न ढाई बजे से शाम 5.30 बजे के बीच 1.4 मिमी, सफदरजंग में 0.8 मिमी जबकि आयानगर, लोधी रोड और रिज में हल्की बारिश दर्ज की गई.
आईएमडी ने बताया कि शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा. दिन में सापेक्ष आर्द्रता 61 से 88 प्रतिशत के बीच रही.
कल कैसा रहेगा मौसम?
रविवार को आसमान में बादल छाए रहने और भारी बारिश की संभावना है जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 82 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रहा.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 4 बांग्लादेशी पकड़े गए, यहां से पुर्तगाल जाने की थी तैयारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























