दिल्ली में सड़कें बनीं दरिया, स्कूल-ऑफिस जाने वालों की बढ़ीं मुश्किलें, बारिश का अलर्ट फिर हुआ जारी
Delhi Weather: दिल्ली में कल (23 जुलाई) तेज बारिश से कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. IMD ने आगामी दिनों में और बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे और मुश्किलें बढ़ने की आशंका है.

वैसे तो दिल्ली-एनसीआर वालों को भीषण गर्मी और उमस से राहत पाने के लिए बारिश का इंतजार था लेकिन बीते दिन हुई सुबह दिल्ली में हुई मूसलधार बारिश ने कामकाजी घंटों के दौरान आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं. राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव के चलते ट्रैफिक बाधित रहा और स्कूली बच्चों से लेकर दफ्तर जाने वाले लोग तक परेशान होते नजर आए.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में और बारिश का अनुमान जताया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्कूलों और सड़कों पर भरे पानी के दृश्य देखे जा सकते हैं, जिनमें लोग घुटनों तक पानी में चलते दिखाई दे रहे हैं.
AAP का BJP पर तंज, ‘फ्री वॉटर स्पोर्ट्स’ का ताना
बारिश के बाद दिल्ली के संगम विहार, एमबी रोड, महरौली-बदरपुर रोड, कैलाश कॉलोनी, साउथ एक्सटेंशन, आईटीओ और एनएच-8 जैसे इलाकों में गाड़ियों का चलना मुश्किल हो गया. जगह-जगह जलभराव से गाड़ियां फंस गईं और लोग पैदल ही रास्ता तय करने को मजबूर हो गए. इस हालात पर विपक्षी आम आदमी पार्टी (AAP) ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर तंज कसा. आप नेताओं ने सोशल मीडिया पर जलभराव वाले वीडियो शेयर कर "दिल्ली में फ्री वॉटर स्पोर्ट्स" जैसी टिप्पणियां कीं. प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक महिला को बाथटब में तैरते दिखाने वाला वीडियो साझा करते हुए बीजेपी सरकार पर कटाक्ष किया.
PWD की कार्रवाई और मौसम विभाग की अगली चेतावनी
बुधवार (23 जुलाई) शाम 5:30 बजे तक सफदरजंग में 9.3 मिमी, लोधी रोड पर 11.2 मिमी और प्रगति मैदान में 6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों के अनुसार, भारी बारिश के बावजूद मिंटो ब्रिज अंडरपास जैसे संवेदनशील इलाकों में कोई बड़ी समस्या नहीं हुई.
हालांकि, बाढ़ नियंत्रण कक्ष को जलभराव की लगभग 20 शिकायतें मिलीं. प्रभावित क्षेत्रों में ओल्ड रोहतक रोड, नंद नगरी, ओखला मेन रोड और गाजीपुर मुर्गा मंडी शामिल रहे. अधिकारियों ने बताया कि जलनिकासी के लिए पंपिंग और त्वरित प्रतिक्रिया दलों को पहले से तैनात किया गया था, जिससे अधिकतर जगहों पर एक घंटे के भीतर पानी हटा लिया गया.
IMD का पूर्वानुमान और सुरक्षा सुझाव
मौसम विभाग ने बताया कि बारिश के चलते अधिकतम तापमान 30.8°C और न्यूनतम तापमान 25.6°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से नीचे रहा. इससे उमस से राहत जरूर मिली, लेकिन जलभराव की समस्या ने लोगों को परेशान किया. आज भी बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है. अधिकारियों ने नागरिकों को घरों में रहने, ट्रैफिक अपडेट फॉलो करने, बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर रहने की सलाह दी है.
Source: IOCL





















