Delhi Weather: दिल्ली में मौसम की आंखमिचौली, तेज हवाओं ने बदला का रुख, जानें कब होगी बारिश?
Delhi Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को बादल छाए रहेंगे. दिन में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 डिग्री और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

Delhi Weather Forecast: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से दिन के समय तेज धूप ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. दिन में लोगों को गर्मी तो सुबह और शाम के समय ठंड का अहसास होता है. इस बीच तेज हवाओं ने फिर मौसम बदलने के संकेत दिए हैं. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में एक बार फिर बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को बादल छाए रहेंगे. दिन में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 डिग्री और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना है.
न बरतें लापरवाही
इस बीच मौसम विभाग ने 19 और 20 फरवरी 2025 को एक बार फिर तेज हवाओं की वजह से दिल्ली और आसपास के शहरों में बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक 20 फरवरी तक अधिकतम तापमान बढ़कर 27 से 28 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान 10 से बढ़कर 14 डिग्री होने की संभावना है.
मौसम विज्ञानियों ने आये दिन मौसम में होने वाले उतार-चढ़ाव को देखते हुए लोगों से सतर्कता बरतने को कहा है. विभागीय अधिकारियों कहना है मौसम का रुख स्थायी नहीं है. ऐसे में हल्की से लापरवाही नुकसानदेह साबित हो सकता है.
तापमान औसत से ज्यादा
दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रहा. आईएमडी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 66 प्रतिशत से 34 प्रतिशत के बीच रहा.
लगातार तीसरे दिन प्रदूषण से राहत
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 134 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. लगातार तीसरे दिन प्रदूषण औसत रहना दिल्ली वालों के लिए सुकून देने वाला है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
'राष्ट्रपति से मंजूरी मांगने से साफ है, सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी...', BJP पर भड़के संजय सिंह
Source: IOCL