'राष्ट्रपति से मंजूरी मांगने से साफ है, सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी...', BJP पर भड़के संजय सिंह
Sanjay Singh News: सत्येंद्र जैन को जमानत मिलने के बाद अब ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी के लिए राष्ट्रपति से मंजूरी मांगी गई है. आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.

Delhi Politics: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को जमानत मिलने के बाद अब ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी के लिए राष्ट्रपति से मंजूरी मांगने पर AAP ने प्रतिक्रिया दी है. आप के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज यह साबित हो गया है कि सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी गैर कानूनी थी. बिना किसी सबूत के सत्येंद्र जैन को जेल में रखा गया और ईडी द्वारा अब राष्ट्रपति से उनकी गिरफ्तारी की मंजूरी मांगी जा रही है.
उन्होंने कहा कि यह बताता है कि ईडी द्वारा अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करने का मकसद सिर्फ पार्टी को खत्म करना और दिल्लीवालों के काम रोकना था. इसके लिए प्रधानमंत्री और ईडी को माफी मांगनी चाहिए.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि आज यह साबित हो गया है कि अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पूरी तरह से अवैध और दुर्भावना से प्रेरित थी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा की सरकार ने जानबूझकर इन दोनों नेताओं की गिरफ्तारी करवाई. सत्येंद्र जैन को कई महीने जेल में रखने के बाद अब ये लोग मामले में गिरफ्तारी की मंजूरी मांग रहे हैं.
संजय सिंह ने कहा कि हमारे वकील ने कोर्ट में विरोध दर्ज किया कि यह गिरफ्तारी अवैध है. उनके घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. फिर भी 23 महीने तक उन्हें जेल में रखा गया. अब उन्हें जमानत भी मिल गई, तब ये लोग गिरफ्तारी के लिए राष्ट्रपति से मंजूरी मांग रहे हैं. यही काम इन्होंने अरविंद केजरीवाल के मामले में भी किया''.
संजय सिंह ने कहा, ''यह साफ है कि ईडी की गिरफ्तारी के पीछे का मकसद केवल आम आदमी पार्टी को खत्म करना और दिल्लीवालों के काम रोकना था. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्हें सत्येंद्र जैन के परिवार से माफी मांगनी चाहिए''. बिना किसी अनुमति के एक मुख्यमंत्री और मंत्री की गिरफ्तारी करवाकर दिल्ली की जनता के काम रोके गए. गृह मंत्रालय को अपनी गलती माननी चाहिए.
इसे भी पढ़ें: Delhi New CM: बीजेपी में मुख्यमंत्री पोस्ट को लेकर सस्पेंस बरकरार, आतिशी के आरोप पर बांसुरी ने पेश की सफाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























