Delhi Weather: दिल्ली में बारिश की चेतावनी, फिर बढ़ेगी ठिठुरन वाली ठंड, इन इलाकों में कोल्ड डे का अलर्ट
Delhi Weather Update: दिल्ली में रविवार को ठंड से राहत की संभावना नहीं है. अगले कुछ दिनों तक घने कोहरे का असर देखने को मिलेगा. आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 21 और 10 डिग्री रहने का अनुमान है.

Delhi Weather Today: दिल्ली एनसीआर में ठंड का कहर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक गलन वाली ठंड से राहत की संभावना कम है. बशर्ते घने कोहरे और सर्द हवाओं की वजह से ठिठुरन पहले से ज्यादा बढ़ गई है. दिल्ली से लगे फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लिए आईएमडी ने कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार (19 जनवरी) को घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. जबकि इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 21 और 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 24 जनवरी तक कोहरा छाया रहेगा. दिल्ली में 22 और 23 जनवरी को बारिश होने की संभावना है.
बाहरी इलाके में छाया रहा कोहरा
दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री ज्यादा है. आईएमडी के अनुसार शहर में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक था. बाहरी इलाकों में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता काफी कम हो गई और 47 रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी हुई.
एक्यूआई फिर खराब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम सात बजे 263 के साथ 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच वायु एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
दिल्ली एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली सहित पंजाब और राजस्थान में आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं. हालांकि, दिल्ली में इसका असर 22 और जनवरी को ज्यादा देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में आचार संहिता के बीच पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 लाख नकदी के साथ शराब का जखीरा जब्त
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























