दिल्ली में बारिश के बाद घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, फिर होगी बारिश, ठंड से ठिठुरने के लिए रहें तैयार
Delhi Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी.

Delhi Weather Today: दिल्ली में गुरुवार की सुबह बारिश के बाद मौसम साफ रहा. ठंड से भी हल्की राहत मिली है. दिल्ली के आसमान में शुक्रवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग की ओर से आज दिल्ली में घने कोहरे की वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए 18 और 19 जनवरी को घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार को बारिश के बाद आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 21 और 22 जनवरी को दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में फिर बारिश होने की संभावना है. दिल्ली वालों को आने वाले कुछ दिनों तक कोहरे से निजात मिलने की संभावना नहीं है. तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहेगा.
पालम इलाके में सबसे ज्यादा बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली के सफदरजंग स्थित प्राथमिक मौसम केंद्र ने 3.7 मिमी वर्षा दर्ज की. दिल्ली मौसम केंद्र के मुताबिक पालम में 8.6 मिमी, पूसा में 7.5 मिमी और मयूर विहार में चार मिमी वर्षा दर्ज की गई.
दिल्ली न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक था. दिन में आर्द्रता का स्तर 74 से 100 प्रतिशत के बीच रहा. विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के लिए सामान्य है.
दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब
विभाग ने शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. सुबह के समय ज्यादातर इलाकों में धुंध और घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 302 रहा, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है.
ये भी पढ़ें: कानून-व्यवस्था पर फिर AAP ने BJP को घेरा, पूछा, 'डबल इंजन की सरकारें क्यों हो रही फेल'
Source: IOCL





















