Delhi Water Supply: नरेला और आसपास के कई इलाकों के 3 से 4 जून तक नहीं आएगा पानी, जानें क्यों?
Delhi Jal Board : नरेला विधानसभा इलाके में 3 और 4 जून को पानी आपूर्ति बाधित रहने की संभावना है.

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार पानी की गंभीर समस्या को दूर कर लोगों के घरों तक साफ पानी की सप्लाई के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है. इसके लिए जहां एक तरफ भूजल स्तर को सुधारा जा रहा है, तो दूसरी तरफ पानी की बर्बादी को रोकना भी सुनिश्चित किया जा रहा है. इसके लिए कहीं मरम्मत तो कहीं नव निर्माण के कार्य किए जा रहे हैं. विकास कार्यों की वजह से दिल्ली के कुछ इलाकों में लोगों को कुछ समय के लिए पानी की परेशानी से दो चार होना पड़ सकता है.
दरअसल, नरेला विधानसभा इलाके में होलंबी कलां इनलेट लाइन पर 2 नंबर फ्लो मीटर लगाने का कार्य किया जाना है, जिसके कारण तीन जून को सुबह 10 बजे से 4 जून को सुबह छह बजे तक 18 घंटे का शटडाउन आवश्यक है. इस कारण कई इलाकों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी. ऐसे में जल बोर्ड ने लोगों को होने वाली असुविधा को देखते हुए पहले ही इसकी सूचना जारी कर दी है, जिससे लोग उपयुक्त मात्रा में पानी का भंडारण कर पानी की किल्लत से बच सकें।
इन इलाकों के लोग कर लें पानी स्टोर
दिल्ली के जिन इलाकों में पानी की कमी होने की संभावना है उनमें बख्तावरपुर, झिंगोला, तिगीपुर, कुशक नंबर, मोहम्मदपुर, रमजानपुर, सिंधू, पल्ला, ताजपुर, अकबरपुर माजरा, अलीपुर, जींदपुर, बकोली, खामपुर, बुद्धपुर, हमीदपुर गांव, होलम्बीकलां, होलम्बी खुर्द, खेड़ा कलां, खेड़ा खुर्द, नयाबांस, ममूरपुर, पाना उद्यान, पापोसियन नरेला, नरेला की अनधिकृत कॉलोनियां, नियमित कॉलोनियां नरेला, जेजे क्लस्टर नरेला, डीडीए क्षेत्र नरेला औद्योगिक क्षेत्र, नरेला और मेट्रो विहार फेज-1 और 2, होलंबी कलां गांवों के पास के अलावा नंगली पूना गांव, कादीपुर गांव, मुखमेलपुर गांव, इब्राहिमपुर गांव, संत नगर, बुराड़ी, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, समयपुर गांव, बादली गांव, लिबासपुर गांव शामिल हैं, जिनमें 3 जून की सुबह 10 बजे से 4 जून की सुबह छह बजे तक पानी की आपूर्ति बंद रहेगी. ऐसे में पानी का भंडारण कर लोग पीने के पानी की कमी की समस्या से बच सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam Case: साउथ ग्रुप का ये बिजनेसमैन बना सरकारी गवाह, कोर्ट ने भी दी मंजूरी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















