एक्सप्लोरर
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस की परेड से पहले बंद हो जाएंगे दिल्ली के ये रूट, पढ़ें पूरी ट्रैफिक एडवाइजरी
Republic Day 2025 Traffic Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गणतंत्र दिवस को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है. इस दौरान दिल्ली में कई मार्गों को बंद किया जाएगा तो कई मार्ग बदले जाएंगे.

(26 जनवरी को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, फाइल फोटो)
Source : PTI
Republic Day 2025: दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर को देखते हुए ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. गणतंत्र दिवस की परेड सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किला के लिए आगे बढ़ेगी. इससे पहले सुबह 9.30 बजे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक और इंडिया गेट पर एक समारोह होगा. ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि मार्ग पर परेड के सुचारू संचालन के लिए यातायात की व्यापक व्यवस्था की गई और प्रतिबंध भी लगाए गए हैं.
प्रतिबंधित मार्ग
- 25 जनवरी की शाम 5 बजे से परेड खत्म होने तक विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्यपथ पर कोई यातायात की अनुमति नहीं होगी.
- 25 जनवरी को रात 10 बजे से रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर परेड समाप्त होने तक कर्तव्यपथ की ओर यातायात की अनुमति नहीं होगी.
- 'सी'-हेक्सागन-इंडिया गेट, 26 जनवरी को सुबह 09.15 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार होने तक यातायात के लिए बंद रहेगा.
- 26 जनवरी की सुबह 10.30 बजे से तिलकमार्ग, बी.एस.जेड मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों दिशाओं में यातायात की अनुमति नहीं होगी. परेड की आवाजाही के आधार पर केवल क्रॉस ट्रैफिक की अनुमति दी जाएगी.
इन मार्गों का करें इस्तेमाल
उत्तर-दक्षिण कोरीडोर
- रिंग रोड - आश्रम चौक - सराय काले खां - आई.पी. फ्लाईओवर - राजघाट - रिंग रोड
- मदरसा से - लोधी रोड 'टी' पॉइंट - अरबिंदो मार्ग - एम्स चौक - रिंग रोड - धौलाकुआं - वंदेमातरम मार्ग - शंकर रोड - पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग
पूर्व-पश्चिम कोरीडोर
- रिंग रोड - भैरों रोड - मथुरा रोड - सुब्रमण्यम भारती मार्ग - राजेश पायलट मार्ग - पृथ्वी राज रोड - सफदरजंग रोड - कमल अतातुर्क मार्ग - पंचशील मार्ग - साइमन बोलिवर मार्ग - अपर रिज रोड / वंदेमातरम मार्ग
- रिंग रोड - आईएसबीटी - चंदगी राम अखाड़ा - माल रोड - आजाद पुर - रिंग रोड
- रिंग रोड - भैरों रोड - मथुरा रोड - लोधी रोड - अरबिंदोमार्ग - सफदरजंग रोड -तीन मूर्तिमार्ग -मदर टेरेसा क्रिसेंट - पार्क स्ट्रीट -शंकर रोड -वंदेमात्रम मार्ग
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए
- दक्षिणी दिल्ली से: धौलाकुआं - वंदेमात्रम - पंचकुइयां रोड - आउटर सर्कल कनॉट प्लेस - पहाड़गंज की ओर के लिए चेम्सफोर्ड रोड या अजमेरी गेट की ओर के लिए मिंटो रोड - भवभूतिमार्ग
- पूर्वी दिल्ली से: आईएसबीटी ब्रिज के माध्यम से बुलेवार्ड रोड - रानी झांसी फ्लाईओवर -राउन्डअवाउट झंडेवालान - डी.बी. गुप्ता रोड - शीला सिनेमा रोड - पहाड़गंज ब्रिज और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें.
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए
- दक्षिणी दिल्ली से: रिंग रोड-आश्रम चौक - सराय काले खां - रिंग रोड – राजघाट - रिंग रोड - चौक यमुना बाजार - एस.पी. मुखर्जी मार्ग - छत्ता रेल – कोडिया ब्रिज और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें.
- उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले लोगों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं होगा.
सिटी बस सेवाओं की आवाजाही यहां समाप्त होंगी
- पार्क स्ट्रीट/उद्यानमार्ग
- आराम बाग रोड (पहाड़गंज)
- आर/ए कमला मार्केट
- दिल्ली सचिवालय (आई जी स्टेडियम)
- प्रगति मैदान (भैरों रोड)
- हनुमान मंदिर (यमुना बाजार)
- मोरी गेट
- आईएसबीटी कश्मीरी गेट
- आईएसबीटी सराय काले खां
- तीस हजारी कोर्ट
मेट्रो सेवाएं
26 जनवरी, 2025 को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध रहेगी. 25 जनवरी को रात 9 बजे से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल समाप्त होने तक किसी भी HTV/MGV/LGV को दिल्ली की सीमाओं में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन
क्रिकेट
Source: IOCL






















