दिल्ली में थार एक्सीडेंट पर हुआ बड़ा खुलासा, महिला नहीं बल्कि ये शख्स चला रहा था गाड़ी
Delhi News: पूर्वी दिल्ली में नई महिंद्रा थार शोरूम से गिरी, जिसमें सवार सभी लोग बच गए. सोशल मीडिया पर अफवाह फैली कि महिला चला रही थी, जबकि मानी पवार ने बताया कि उनके पति गाड़ी चला रहे थे.

पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार में नई लॉन्च हुई महिंद्रा थार रॉक्स के साथ हुआ हादसा इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. शोरूम से खिड़की तोड़कर बाहर गिरी यह कार जहां लोगों के लिए हैरानी का सबब बनी, वहीं इसकी सच्चाई से ज्यादा चर्चा गलतफहमियों और मीम्स ने बटोरी. हादसे में सुरक्षित बची मानी पवार का कहना है कि उनके पति गाड़ी चला रहे थे, बावजूद इसके उन्हें "महिला ड्राइवर" बताकर ट्रोल किया जा रहा है.
बता दें कि, घटना निर्माण विहार इलाके की है, जहां हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) शोरूम से अचानक बाहर जा गिरी. नई कार के शोरूम की खिड़की तोड़कर सड़क पर आ गिरने की यह घटना सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. राहत की बात यह रही कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए.
अफवाह बनी महिला चालक की
हादसे के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. सबसे ज्यादा शोर इस बात पर मचाया गया कि कार एक महिला चला रही थी. लेकिन पीड़िता मानी पवार (29), जो पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं, ने साफ कहा—“मैं गाड़ी नहीं चला रही थी, ड्राइव मेरे पति कर रहे थे.” इसके बावजूद उन्हें ट्रोलिंग और सेक्सिस्ट मीम्स का सामना करना पड़ा.
जन्मदिन पर हुआ हादसा
इंदिरापुरम की रहने वाली मानी पवार अपने पति प्रदीप के साथ 8 सितंबर को जन्मदिन पर नई कार लेने शोरूम पहुंची थीं. परंपरागत तरीके से नींबू रखकर गाड़ी आगे बढ़ाई गई, लेकिन अचानक गाड़ी तेज रफ्तार में खिड़की तोड़ते हुए पहली मंज़िल से नीचे जा गिरी. गाड़ी में मानी, उनके पति, बहन और एक सेल्समैन मौजूद थे. गाड़ी पलटने के बावजूद सभी की जान बच गई.
मौत सामने दिख गई थी- मानी
हादसे को याद करते हुए मानी बोलीं, “उस वक्त लगा कि अब तो सब खत्म हो गया. पहले दो-तीन दिन तो परिवार में सभी सन्न रह गए थे.” हालांकि अब लोग मज़ाक में कहते हैं– “नींबू बचा या नहीं” और “दीदी की गलती नहीं, नींबू की गलती है.” मानी ने हंसते हुए कहा कि हादसे को अब पीछे छोड़ देना ही बेहतर है.
झूठी खबर और वायरल वीडियो
मानी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक झूठा वीडियो वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि हादसे में किसी की मौत हो गई. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर साफ किया कि किसी को चोट तक नहीं आई. बावजूद इसके, उन्हें भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ा जैसे-‘पापा की परी हवा में उड़ी’.
गलत वीडियो से बढ़ी परेशानी
मानी का कहना है कि शुरुआत में उनका चेहरा सार्वजनिक नहीं हुआ था, लेकिन बाद में किसी और लड़की का चेहरा जोड़कर वीडियो वायरल किया गया. वह लड़की भी अब उनसे संपर्क में आयी है. इस मामले पर मानी ने दोबारा वीडियो बनाकर सच्चाई सामने रखने की बात कही. वहीं, थार को हुए नुकसान को लेकर मानी का कहना है कि हादसे के बाद बीमा दावा किया जाएगा और सभी दस्तावेज़ मौजूद हैं, इसलिए इसमें कोई बड़ी दिक्कत नहीं आएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















