दिल्ली के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने की समितियों की घोषणा, आतिशी को इस कमेटी में मिली जगह
Delhi Committee: दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने लोक लेखा समिति, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति और प्राक्कलन समिति के सदस्यों के नामों की घोषणा की.

Committee On Public Accounts: दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मंगलवार (1 अप्रैल) को वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए वित्तीय समितियों के सदस्यों की घोषणा की. लोक लेखा समिति में पूर्व मुख्यमंत्री और कालकाजी से विधायक आतिशी को जगह दी गई है.
लोक लेखा समिति का मुख्य उद्देश्य सरकार के राजस्व और व्यय का लेखा-परीक्षण करना है.
लोक लेखा समिति (committee on Public Accounts)
1. अजय महावर
2. अरविंदर सिंह लवली
3. आतिशी
4. कैलाश गहलोत
5. कुलदीप कुमार
6. राज कुमार चौहान
7. सतीश उपाध्याय
8. शिखा रॉय
9. विरेन्द्र सिंह कादियान
सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति (Committee on Govt. Undertakings)
1. अहिर दीपक चौधरी
2. डॉ. अजय दत्त
3. डॉ. अनिल गोयल
4. गजेन्द्र दराल
5. कुलदीप सोलंकी
6. प्रेम चौहान
7. राज करन खत्री
8. संजीव झा
9. तिलक राम गुप्ता
प्राक्कलन समिति (committee on Estimaber)
1. गजेंद्र सिंह यादव
2. हरीश खुराना
3. इमरान हुसैन
4. कुलवंत राणा
5. पूनम शर्मा
6. संदीप सहरावत
7. संजय गोयल
8. सोम दत्त
9. विशेष रवि
हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को हार का सामना करना पड़ा. 70 सीटों में से बीजेपी ने 48 और आप ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की. इसके बाद रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सरकार बनी.
इसके बाद से ही आम आदमी पार्टी लगातार नई सरकार पर हमलावर है. आज ही आप विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि केजरीवाल सरकार के 10 साल के कार्यकाल में 24 घंटे बिजली मिलती थी जबकि BJP सरकार में एक महीने में ही लंबे-लंबे Power Cut लगने शुरू हो गए हैं. हमने इस पर विधानसभा में चर्चा करवाने की माँग की तो विधानसभा स्पीकर ने चर्चा करवाने से मना कर दिया.
आप विधायक संजीव झा ने कहा कि आज पूरी दिल्ली में Power Cut लगने शुरू हो गए हैं. बीजेपी फिर से इन्वर्टर और जनरेटर युग वापस लाना चाहती है.
वहीं बीजेपी लगातार कैग रिपोर्ट का हवाला देकर पूर्ववर्ती आप सरकार को निशाने पर ले रही है.
VIDEO: दिल्ली के झंडेवालान में भयंकर आग, कागज की तरह जलीं पार्किंग में खड़ी गाड़ियां
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















