साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में महाशिवरात्री पर नॉनवेज खाने को लेकर बवाल, ABVP-SFI के सदस्य भिड़े
Delhi News: एसएफआई के अनुसार ABVP के छात्रों ने कहा कि महाशिवरात्रि के कारण मेस में नॉन-वेज नहीं परोसा जाए. SFI दिल्ली ने इसका विरोध किया जिसके बाद छात्रों के बीच मारपीट हुई.

South Asian University News: दिल्ली की SAU (साउथ एशियन यूनिवर्सिटी) में महाशिवरात्रि पर नॉन वेज खाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया. आरोप है कि ABVP के सदस्यों ने महिला छात्र के बाल खींचे. SFI (Student's Federation of India) के मुताबिक नॉनवेज खा रहे छात्रों के साथ छात्र संगठन ABVP के सदस्यों ने मारपीट की.
क्या है पूरा घटनाक्रम?
SFI के अनुसार ABVP के छात्रों ने SAU (साउथ एशियन यूनिवर्सिटी) में छात्रों के साथ तानाशाही रवैया अपनाया. जिसके अनुसार कहा गया कि महाशिवरात्रि के कारण मेस में नॉन-वेज नहीं परोसा जाए. SFI दिल्ली ने इसका विरोध किया जिसके बाद छात्रों के बीच मारपीट हुई.
SFI का क्या है दावा?
एसएफआई का दावा है कि कई छात्र जो नॉन खा रहे थे, उनके साथ ABVP द्वारा मारपीट की गई. एक महिला छात्र के बाल तक खींचे गए, जैसा कि वीडियो में नज़र आ रहा है. SFI के सूरज एलामोन (अध्यक्ष, SFI दिल्ली), आइसी घोष (सचिव, SFI दिल्ली) के अनुसार, "मेस सभी छात्रों के लिए एक सामान्य जगह है और किसी एक समुदाय की भोजन संबंधी परंपराओं को जबरदस्ती थोपना गलत और अलोकतांत्रिक है.''
उन्होंने आगे कहा, ''ABVP के गुंडे छात्रों के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. उन्होंने महिला छात्रों के बाल पकड़कर खींचे और उन्हें हिंसक तरीके से घसीटा. यहां तक कि मेस के कर्मचारियों पर भी हमला किया क्योंकि वे नॉन-वेज खाना परोस रहे थे. SFI दिल्ली मांग करता है कि SAU प्रशासन तुरंत इन गुंडों पर सख्त कार्रवाई करे ताकि वे आम छात्रों पर और हमले न कर सकें."
ABVP ने क्या कहा?
इस मामले पर ABVP का आरोप है कि SFI और वामपंथी कार्यकर्ताओं ने दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय (SAU) में महाशिवरात्रि पर व्रत रखे हुए छात्रों पर हमला किया. उनका कहना है कि व्रतधारी छात्रों ने पहले ही मेस प्रशासन से सात्विक भोजन की मांग की थी, जिसे प्रशासन ने मान लिया और एक मेस में शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की.
ABVP के अनुसार, SFI कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती उस मेस में नॉनवेज परोसने की कोशिश की और जब व्रतधारी छात्रों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट और गाली-गलौच की. इस घटना से धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और विश्वविद्यालय का माहौल बिगड़ गया.
पूरे मामले में फिलहाल जांच जारी
ABVP का कहना है कि यह धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ है और प्रशासन को SFI कार्यकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. इस पूरे मामले में फिलहाल जांच की जा रही है. हिंसा पीड़ित SFI की छात्रा अस्पताल में भर्ती है. छात्रा के दावे के अनुसार ABVP के छात्र ने ऐसा किया है.
ये भी पढ़ें: 'राज्यसभा में जाने के लिए संजीव अरोड़ा से हुई डील', केजरीवाल पर मनजिंदर सिंह सिरसा का बड़ा आरोप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















