दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन ने भरा नामांकन, पुलिस कस्टडी में डीसी ऑफिस पहुंचे AIMIM नेता
Delhi News: दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन ने मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से नामांकन भरा है. वह पिछले 4 साल से तिहाड़ जेल में बंद थे. उन्हें कुछ घंटे के लिए कस्टडी पैरोल दी गई.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली दंगों के आरोपी और एआईएमआईएम पार्टी से मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से प्रत्याशी ताहिर हुसैन ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. वो कस्टडी में नंद नगर स्थित डीसी ऑफिस पहुंचे. ताहिर हुसैन पिछले 4 साल से दिल्ली दंगों के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद हैं.
ताहिर हुसैन ने नामांकन भरने और प्रचार के लिए अदालत से अंतरिम जमानत की मांग की थी लेकिन अदालत ने उन्हें कुछ घंटे के लिए कस्टडी पैरोल दी. जिससे वह अपना नामांकन भर सकें.
गुरुवार को पुलिस अपनी कस्टडी में तिहाड़ जेल से ताहिर हुसैन को लेकर सुबह 10 बजे नंद नगर स्थित डीसी ऑफिस पहुंची. जहां दोपहर करीब 2 बजकर 45 मिनट पर ताहिर हुसैन अपना नामांकन भरकर डीसी ऑफिस से बाहर निकले. दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन नामांकन भरने के बाद ताहिर हुसैन को एक बार फिर से तिहाड़ जेल लेकर निकल गई.
'5 साल में नहीं हुआ उन पर कोई दोष सिद्ध'
कस्टडी पैरोल देते हुए अदालत ने ताहिर हुसैन को किसी से भी बात करने पर रोक लगाई थी. ऐसे में पार्टी के प्रवक्ता मेहरुद्दीन रंगरेज ने अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि अगर जेल जाने से कोई दोषी हो जाता है तो अरविंद केजरीवाल को भी डबल सजा होनी चाहिए.
मेहरुद्दीन रंगरेज ने कहा कि ताहिर ने कोई दंगा किया नहीं है, उसे फंसाया गया है. अगर वह दंगाई होते तो अब तक 5 साल में उन पर कोई दोष सिद्ध नहीं हुआ. जब तक कोई दोष सिद्ध नहीं होता उससे पहले हमारा कॉन्स्टिट्यूशन इजाजत देता है कि वह व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है और अपनी बात जनता के बीच जाकर कह सकता है.
उन्होंने कहा कि हमारी पूरी पार्टी की टीम है. ताहिर हुसैन के बेटे हैं. पत्नी हैं सभी लोग जनता के दरवाजे तक जा रहे हैं और अच्छा रिजल्ट आएगा. ताहिर हुसैन ने 5 साल में जो अच्छे काम किए हैं जब वह निगम पार्षद थे तो लोगों के लिए बहुत काम किया सड़के बनवाई, नालिया साफ कार्रवाई. इसलिए जनता उन्हें पसंद करती है. दिल्ली से वरुण जैन की रिपोर्ट.
Source: IOCL





















