Delhi News: दिल्ली पुलिस ने 400 KM पीछा कर 60 लाख की लूट के 2 लुटेरे को पकड़ा, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Delhi Crime: दिल्ली के चांदनी चौक लूट मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस एक अन्य आरोपी पंकज की तलाश में जुटी है. इस मामले में तीसरे आरोपी पर हथियार मुहैया कराने का आरोप है.

Delhi Crime News: दिल्ली के अति व्यस्त चांदनी चौक में 28 अप्रैल को बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में जैसे ही एक कारोबारी ने स्कूटी से भारी-भरकम कैश बैग उतरा, वैसे ही दो शातिर लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल में पिस्तौल निकाली, दूसरे ने बाइक स्टार्ट किए खड़ा और पलभर में दोनों 60 लाख रुपये का बैग लेकर फरार हो गए. चांदनी चौक में दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना ने पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया.
इस मामले में शिकायत मिलने के बाद स्पेशल स्टाफ और एएटीएस की टीमों ने बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया था. पुलिसकर्मियों ने सैकड़ों CCTV फुटेज खंगाले. मेट्रो स्टेशन, दुकानों, गलियों में उस चेहरे को फ्रेम कर हर चेहरे को स्कैन किया. जांच के दौरान बाइक पर लगे नंबर प्लेट फर्जी निकले.
पानीपत के होटल से लुटेरों को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने ह्यूमन इंटेलिजेंस के जरिए चांदनी चौक से लेकर हैदरपुर, फिर पंचकुला, चंडीगढ़ होते हुए पुलिस ने बदमाशों का पीछा पानीपत तक किया. उसके बाद पुलिस ने 1 मई की रात पानीपत के एक होटल में दबिश दी. होटल से पुलिस ने रवि गुप्ता और अमित नाम के लुटेरों को दबोच लिए. दिल्ली पुलिस ने लुटेरों के पास से 29.25 लाख की रकम, लूट में इस्तेमाल की गई TVS अपाचे बाइक और वारदात के वक्त के कपड़े बरामद हुए.
पुलिस को अब पंकज की तलाश
अब पुलिस को लूट में इस्तेमाल पिस्तौल जो दोनों आरोपियों को एक तीसरे शख्स (पंकज) ने मुहैया कराई थी. पंकज अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है. पुलिस अब पंकज की तलाश में छापेमारी कर रही है.
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ रवि गुप्ता कॉमर्स से ग्रैजुएट है, जो कभी एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता था. फिर जुर्म की दुनिया को आसान कमाई का जरिया बना लिया. उस पर 12 केस पहले से दर्ज हैं. वहीं अमित स्कूल ड्रॉपआउट है. वह दो मामलों में आरोपी है. अमित रवि के साथ वारदात को अंजाम देता रहा है.
लूट के पैसे से एक आरोपी ने पत्नी के लिए खरीदी ज्वेलरी
रवि ने पूछताछ में बताया कि लूट के बाद उसने 5.20 लाख अपने भाई के खाते में डाले और 1.78 लाख की ज्वेलरी अपनी पत्नी को गिफ्ट की. पुलिस की पकड़ इतनी तगड़ी थी कि उसके सारे प्लान धरे के धरे रह गए.
Source: IOCL























