दिल्ली पुलिस का 'ऑपरेशन मिलाप', जुलाई में 142 लापता लोग परिवार से मिले
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने जुलाई 2025 में ऑपरेशन मिलाप के तहत 142 लापता व्यक्तियों को उनके परिवारों से मिलाया. इसमें सीसीटीवी फुटेज और खुफिया जानकारी का इस्तेमाल किया गया.

दिल्ली पुलिस राजधानी दिल्ली में लापता लोगो को खोजने को लेकर बड़ी कार्रवाई कर रही है. ऐसे में साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप के तहत जुलाई 2025 के महीने में कुल 142 लापता लोगों (61 बच्चे और 81 बालिग) को ढूंढकर उन्हें उनके परिवारों से मिलाया है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई 2025 तक की अवधि में जिन 142 लोगों को बरामद किया गया उनमें 10 से 18 साल की उम्र के कई बच्चे शामिल हैं. वहीं इस साल जनवरी से जुलाई तक कुल 801 लापता लोगों को पुलिस ने ढूंढा है जिनमें 258 नाबालिग बच्चे और 543 बालिग लोग शामिल हैं.
दिल्ली पुलिस ने खुफिया जानकारी से की पड़ताल
दिल्ली पुलिस ने लोगों के लापता होने की सूचना मिलते ही तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया. दिल्ली पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, ऑटो/ई-रिक्शा स्टैंड, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर फोटो दिखाकर पूछताछ की गई. बस ड्राइवरों, कंडक्टरों और दुकानदारों से भी पूछताछ की गई. स्थानीय मुखबिरों और आस-पास के थानों और अस्पतालों के रिकॉर्ड भी खंगाले गए.
दिल्ली के थानों की प्रमुख बरामदगी
कापशेड़ा थाना - 8 बच्चे और 15 वयस्क बरामद
AHTU टीम - 22 बच्चे और 1 महिला की बरामदगी
सागरपुर थाना - 9 बच्चे व 9 वयस्क
पालम गांव थाना - 3 बच्चे और 15 वयस्क
वसंत कुंज साउथ थाना - 7 बच्चे और 10 वयस्क
दिल्ली कैंट थाना - 1 नाबालिग लड़की और 9 वयस्क
किशनगढ़ थाना- 6 बच्चे और 3 वयस्क
वसंत कुंज नॉर्थ थाना - 1 बच्चा और 5 वयस्क
आर.के. पुरम, एस.जे. एनक्लेव, वसंत विहार, सरोजिनी नगर, साउथ कैंपस थानों द्वारा भी कई लापता लोगों को तलाशा गया.
ऑपरेशन मिलाप एक मानवीय प्रयास
दिल्ली पुलिस के मुताबिक ऑपरेशन मिलाप सिर्फ एक मिशन नहीं, बल्कि एक मानवीय प्रयास है. जिसका लक्ष्य हर लापता व्यक्ति को सुरक्षित उनके घर पहुंचाना है. इस काम में पुलिस का समर्पण, संवेदनशीलता और प्रोफेशनलिज्म साफ झलकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















