Delhi Crime: फिल्मी अंदाज में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ने 4 KM तक लुटेरों का किया पीछा, फिर उसे धर दबोचा
Delhi Crime News: शाहदरा जिले के डीसीपी ने मोबाइल फोन लुटेरे को पकड़ने के लिए कॉन्स्टेबल यशपाल के साहस और प्रयासों की सराहना की. साथ ही मौके पर पारितोषिक देकर सम्मानित किया.
Delhi Latest News: वैसे तो दिल्ली पुलिस पर आये दिन भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहते हैं, लेकिन तीन दिन पहले शाहदरा जिले में तैनात एक कॉन्स्टेबल ने फिल्मी अंदाज में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो अब सुर्खियों में है. दरअसल, दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल ने चार किलोमीटर तक पीछा कर तीन झपटमारों को दबोच लिया.
यह वारदात 15 अक्टूबर के दिन लगभग 4 बजकर 26 मिनट की है. दरअसल, तीन दिन पहले पुलिस स्टेशन शाहदरा को एक PCR कॉल मिली. कॉलर दिल्ली पुलिस को ने मोबाइल फोन छीनने की सूचना पुलिस को दी.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक कॉलर शाहदरा की रहने डिंपल नाम की महिला ने की थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि जब वो अपने पति से फोन पर बात कर रही थी, तो एक लड़का उनके पास आया और उनका मोबाइल फोन छीन लिया.
इतना ही नहीं, लुटेरों ने महिला को धक्का देकर गिरा भी दिया. उसके बाद लुटेरे ऑटो-रिक्शा में मौके से भाग खड़े हुए, जिसमें उसके साथी आरोपी का इंतजार कर रहे थे.
कॉन्स्टेबल ने ऐसे किया अपराधियों का पीछा
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इसे संयोग कहें या कुछ और. शाहदरा थाने का कॉन्स्टेबल यशपाल घटना के समय पास में ही मौजूद था. उसने पीड़िता की चिल्लाने की आवाज सुनी तो तुरंत वहां पहुंचा. उसने बाइक से ऑटो-रिक्शा में भाग रहे अपराधियों का पीछा किया करना शुरू किया.
4KM पीछा कर ऑटो ड्राइवर को दबोचा
तंग गलियों में ट्रैफिक के बावजूद कॉन्स्टेबल यशपाल करीब चार किलोमीटर तक ऑटो का पीछा किया और ऑटो को रोककर ऑटो ड्राइवर को पकड़ लिया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई, जिसमें ऑटो तंग गलियों में तेजी से दौड़ रहा है.
दिल्ली पुलिस ने ऑटो ड्राइवर की पहचान राजू के रूप में की है. तभी ऑटो में बैठे उसके साथी फरार हो गए. राजू से पूछताछ के बाद उसके 2 साथी सूरज और मोहसिन को भी गिरफ्तार कर लिया. कांस्टेबल यशपाल कि बहादुरी के लिए शाहदरा जिले के डीसीपी ने पुलिस कांस्टेबल यशपाल को पुरस्कृत किया.
कांग्रेस का केंद्र पर निशाना, देवेंद्र यादव बोले- 'BJP बताए, दिल्ली वालों के लिए क्या है उसका प्लान?