Delhi Corona Case: दिल्ली में कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता, LG अनिल बैजल की DDMA और सीएम केजरीवाल के साथ समीक्षा बैठक
Delhi Omicron Case: दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल DDMA और सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं.

Delhi Corona and Omicron Case: राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना और ओमिक्रोन के मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इसको लेकर आज दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल DDMA के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इस मीटिंग में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद हैं.
स्वास्थ्य मंत्री बोले ओमिक्रोन कम असरदार
वहीं इससे पहले आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा नए वेरिएंट बढ़ने को लेकर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को जिम्मेदार ठहराया है. सत्येंद्र जैन ने कहा कि डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रोन का असर कम है. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि ओमिक्रोन के कारण कोरोना केस में बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कल 496 कोरोना पॉजिटव केस आए थे. अब दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी के पास है. उन्होंने कहा कि अभी तक जितने भी मामले आए हैं उनमें बाहर से आने वाले लोगों में ओमिक्रोन के मामले पाए गए हैं और उनके संपर्क में आने वाले लोग संक्रमित हुए हैं.
ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में
बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी ओमिक्रोन के मामलों में टॉप पर है, यहां सबसे ज्यादा 238 मामले हैं. हालांकि इनमें से 57 मरीज ठीक भी हो गए हैं. इसके अलावा यहां कोरोना के करीब 500 मामले सामने आए थे.
ये भी पढ़ें
Delhi Metro में आज से लागू हुईं नई गाइडलाइंस, Metro स्टेशन के बाहर लगी लंबी कतार
Delhi Covid-19: दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रोन के मामलों में आया जबरदस्त उछाल, जानिए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किसे ठहराया जिम्मेदार
Source: IOCL






















