Delhi Covid-19: दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रोन के मामलों में आया जबरदस्त उछाल, जानिए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किसे ठहराया जिम्मेदार
कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के लिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी ओमिक्रोन के मामलों में सबसे आगे है.

Delhi News: दिल्ली में कोरोना के साथ ही नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी ओमिक्रोन के मामलों में टॉप पर है, यहां सबसे ज्यादा 238 मामले हैं. हालांकि इनमें से 57 मरीज ठीक भी हो गए हैं. वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने नए वैरिएंट बढ़ने को लेकर अंतरराष्ट्रीय उड़ानो को जिम्मेदार ठहराया है. सत्येंद्र जैन ने कहा कि डेल्टा के मुक़ाबले ओमिक्रोन का असर कम है. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि ओमिक्रोन के कारण कोरोना केस में बढ़ोतरी हुई है.
बाहर से आने वाले लोगों मिले हैं ओमिक्रोन संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कल 496 कोरोना पॉजिटव केस आए थे. अब दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 1% के पास है. उन्होंने कहा कि अभी तक जितने भी मामले आए हैं उनमें बाहर से आने वाले लोगों में ओमिक्रोन के मामले पाए गए हैं और उनके संपर्क में आने वाले लोग संक्रमित हुए हैं.
एयरपोर्ट पर यात्री निकलते हैं निगेटिव घर जाकर हो जाते हैं पॉजिटिव
उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से आने वाले हर यात्री का टेस्ट किया जा रहा है. एयरपोर्ट पर टेस्ट में ये यात्री निगेटिव निकलते हैं लेकिन घर जाने के 3-4 दिन बाद पॉजिटिव हो जाते हैं. जिसके बाद उनके परिवार वालों को भी कोरोना हो जाता है. वहीं उन्होंने कहा कि जो मरीज ओमिक्रोन से ठीक हुए उन्हें एक बार भी ऑक्सीजन लगाने की जरूरत नहीं पड़ी है.
COVID19 positivity rate is around 1% with 496 new cases reported yesterday. The cases have increased with the arrival of international flights. Not a single Omicron patient has required oxygen support so far: Delhi Health Minister Satyendar Jain pic.twitter.com/LyWALjLQey
— ANI (@ANI) December 29, 2021
बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर कही ये बात
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, “हम दिल्ली में रोज़ाना 3 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए तैयार हैं. DDMA की बैठक में आगे के निर्णय लिए जाएंगे. वहीं उन्होंने बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि जिन वैक्सीनेशन सेंटर में अब तक वैक्सीन दी गई है उन्हीं सेंटर में बच्चों को भी वैक्सीन दी जाएगी
ये भी पढ़ें
Source: IOCL





















