दिल्ली: पुराने लोहा ब्रिज पर ट्रैफिक और आम लोगों की आवाजाही पर लगी रोक
Old Yamuna Bridge Delhi: शाहदरा की डीएम की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि 2 सितंबर शाम 5 बजे से लोहा पुल पर आवाजाही पर रोक रहेगी.

दिल्ली में यमुना के बढ़ते जलस्तर और बाढ़ की चेतावनी के कारण पुराने लोहा ब्रिज पर ट्रैफिक और आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई. कल यानी 2 सितंबर शाम 5 बजे से लोहा पुल पर आवाजाही रोकने के आदेश जारी किए गए. जिलाधिकारी शाहदरा की तरफ से जारी आदेश कहा गया कि पुराने लोहा ब्रिज पर यमुना का जलस्तर कल शाम 5 बजे के करीब 206 मीटर को भी क्रॉस कर जाएगा.
सुरक्षित जगह पर जाने की सलाह
मौसम विभाग ने आज से कल तक के लिए दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. यमुना के बढ़ते जलस्तर के चलते बाढ़ क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने की सलाह दी गई है. दिल्ली के छह जिलों के निचले इलाकों में करीब 15000 लोग रहते हैं. वहीं करीब 5 हजार लोग बाढ़ क्षेत्र में रहते हैं.
हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया भारी मात्रा में पानी
हथिनीकुंड बैराज से बहुत अधिक पानी छोड़े जाने के की वजह से सोमवार (1 सितंबर) दोपहर 12 बजे पुराने रेलवे पुल पर यमुना का वाटर लेवल 204.87 मीटर तक पहुंच गया.
सुबह नौ बजे 3 लाख 29 हजार 313 क्यूसेक पानी छोड़ा गया
पुराना रेलवे पुल यमुना नदी के प्रवाह और संभावित बाढ़ के खतरों पर नज़र रखने के लिए एक मुख्य बिंदु माना जाता है. सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अनुसार, बाढ़ की चेतावनी जारी होने के समय हथिनीकुंड बैराज से सुबह नौ बजे 3,29,313 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जबकि वजीराबाद बैराज से लगभग 38,900 क्यूसेक पानी छोड़ा गया.
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को मौसम ने अचानक करवट ली. सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर तक कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. वहीं, नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. मौसम में आए इस बदलाव ने गर्मी से बेहाल लोगों को बड़ी राहत दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहले ही 1 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















