Delhi News Highlights: दिल्ली में भूकंप के लगे तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग
Delhi Breaking News Today Highlights: सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को बजट 2023 को विधानसभा में पेश करने से रोकने पर चिट्ठी लिखी. ब्रेकिंग खबरों के लिए दिल्ली लाइव न्यूज के साथ बने रहें.

Background
Delhi Breaking News Highlights: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai Saxena) ने विधानसभा में 17 मार्च को दिए अपने बजट अभिभाषण में दिल्ली सरकार के कामकाज की तारीफ की थी. एलजी के इस रुख का स्वागत करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा था कि जनता द्वारा चुनी सरकार की इज्जत होनी चाहिए. यह एक अच्छी पहल है. उसके बाद लगा था कि दिल्ली सरकार और राजनिवास के बीच जारी तनातनी थम जाएगा, लेकिन तीन दिन बाद ही केंद्र ने एलजी के जरिए दिल्ली सरकार को आज विधानसभा (Delhi Assembly Budget session) में बजट पेश करने से रोक दिया.
21 मार्च को दिल्ली विधानसभा में वित्त मंत्री कैलाश गहलोत साल 2023-24 का बजट पेश करने वाले थे, लेकिन वो तब तक अपना बजट विधानसभा में आज पेश नहीं कर पाएंगे जब तक केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा उठाई गई आपत्तियों का जवाब नहीं दे देते. इस बात को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच नए सिरे से सियासी संग्राम छिड़ गया है. इस मामले में अहम सवाल यह है कि अब दिल्ली का बजट कब पेश होगा? इस बात जवाब जानने के लिए अभी लोगों को इंतजार करना होगा. इस मामले में खबर यह है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
दिल्ली में भूकंप के झटके आने पर सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट
दिल्ली में भूकंप के झटके आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि पूरे दिल्ली NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. आशा करता हूं कि आप सभी सुरक्षित होंगे.
दिल्ली में भूकंप आने के बाद पुलिस ने इमरजेंसी नंबर जारी किया
दिल्ली में भूकंप के झटके आने के बाद पुलिस ने इमरजेंसी नंबर 112 जारी किया. साथ ही पुलिस ने ट्वीट किया, "आप सभी सुरक्षित होंगे."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























