NCRTC ने गाजियाबाद में यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की निःशुल्क शटल सर्विस, जानें वजह
Delhi News: एनसीआरटीसी ने गाजियाबाद में नमो भारत स्टेशन और शहीद स्थल, न्यू बस अड्डा मेट्रो स्टेशन के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए निःशुल्क शटल सेवा शुरू की है.
Delhi Latest News: एनसीआरटीसी ने गाजियाबाद में नमो भारत स्टेशन और शहीद स्थल, न्यू बस अड्डा मेट्रो स्टेशन के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए निःशुल्क शटल सेवा शुरू की है. यह सेवा यात्रियों को दोनों स्टेशनों के बीच सुरक्षित और आसान आवागमन प्रदान करेगी.
एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक निःशुल्क आवागमन
शटल सेवा के तहत ई-रिक्शा उपलब्ध होंगे, जो यात्रियों को पीक आवर्स के दौरान एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक निःशुल्क पहुंचाएंगे. इस सेवा का उद्देश्य यात्रियों के लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है. एनसीआरटीसी ने कहा है कि इस सेवा की मांग बढ़ने पर दोनों स्टेशनों के बीच जारी इस सेवा के बेड़े का विस्तार भी भविष्य में किया जाएगा.
सुरक्षित और आसान तरीके से कर सकेंगे आवागमन
गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन और शहीद स्थल, न्यू बस अड्डा मेट्रो स्टेशन के बीच की दूरी लगभग 300 मीटर है. इस दूरी को पार करने के लिए यात्रियों को पहले असुरक्षित तरीके से सड़क पार करनी पड़ती थी. लेकिन अब शटल सेवा के शुरू होने से यात्रियों को सुरक्षित और आसान आवागमन की सुविधा मिलेगी.
एनसीआरटीसी ने कहा है कि यह सेवा यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा होगी और उन्हें दोनों स्टेशनों के बीच सुरक्षित और आसान आवागमन की सुविधा प्रदान करेगी. एनसीआरटीसी ने आगे कहा है कि वह यात्रियों की सुविधा के लिए हमेशा काम करती है और इस सेवा के शुरू होने से यात्रियों को एक बड़ी सुविधा मिलेगी.
इसके अलावा, एनसीआरटीसी ने गाजियाबाद में यात्रियों की सुविधा के लिए कई अन्य सेवाएं भी शुरू की हैं. इनमें गाजियाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं, जो गाजियाबाद के सभी नमो भारत स्टेशनों पर लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रदान कर रही हैं. इसके साथ ही मोबिलिटी पार्टनर्स द्वारा टैक्सी सेवाएं भी यात्रियों के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें से कुछ नमो भारत ट्रेन के यात्रियों के लिए छूट भी प्रदान करते हैं.
एनसीआरटीसी ने कहा है कि वह गाजियाबाद में यात्रियों की सुविधा के लिए हमेशा काम करती है और इस सेवा के शुरू होने से यात्रियों को एक बड़ी सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में कम हो रही सर्दी! IMD ने बताया सोमवार को कैसा रहेगा राजधानी का मौसम?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















