Delhi New CM Highlights: अरविंद केजरीवाल ने LG को सौंपा इस्तीफा, आतिशी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा
Next Delhi CM Name Highlights: दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया. अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव पर विधायक दल की बैठक में मुहर लग गई और इसी के साथ आतिशी दिल्ली की नई सीएम बन गई हैं.

Background
Delhi New CM Live: भरोसा है आतिशी पार्टी की उम्मीदों पर खड़ी उतरेंगीं- संजय सिंह
आतिशी को नया सीएम चुने जाने पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "मुश्किल वक़्त में तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए एक ही लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना है अपने ईमानदार और संघर्षशील नेता अरविंद केजरीवाल को प्रचंड बहुमत से फिर CM की कुर्सी बैठाना है. हमें भरोसा है आतिशी अरविंद केजरीवाल और पार्टी की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी."
Delhi New CM Live: सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद आतिशी की प्रतिक्रिया
दिल्ली की नई सीएम आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर केंद्र सरकार की जांच एजेंसी ने फर्जी आरोप लगाए गए. केंद्र की सारी एजेंसी को उनके पीछे छोड़ा गया. जेल में छह महीने रखा. सुप्रीम कोर्ट ने बरी किया. केंद्र सरकार की एजेंसी पर तीखी टिप्पणी की. केंद्र सरकार की एजेंसी को पिंजरे में बंद तोता बताया. अरविंद केजरीवाल ने जो फैसला लिया वो शायद ही दुनिया के इतिहास में किसी ने फैसला लिया होगा. उन्होंने कहा कि मुझे दिल्ली की जनता का फैसला चाहिए. वो दिल्ली की जनता की अदालत में जाएंगे. इसी के तहत उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है. ये दिल्ली के लोगों के लिए दुख का क्षण है. पूरी दिल्ली के लोग उनके इस्तीफे से दुखी हैं. दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल को फिर से सीएम बनाने के लिए तैयार हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL