Delhi Zoo: दिल्ली नेशनल जू में बर्ड फ्लू का खतरा, 2 मृत पेंटेड स्टॉर्क पक्षियों में मिला वायरस
Delhi National Zoo: दिल्ली के नेशनल जू में दो पेंटेड स्टॉर्क मृत पाए गए, जिनकी जांच में H5N1 बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाया गया. चिड़ियाघर 30 अगस्त से अगले आदेश तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.

दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान से बड़ी खबर सामने आई है. यहां वॉटर बर्ड एवियरी में दो पेंटेड स्टोर्क पक्षी मृत पाए गए थे. इन दोनों पक्षियों के नमूनों की जांच के बाद पता चला है कि वे H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस यानी बर्ड फ्लू से संक्रमित थे. इसके बाद एहतियात के तौर पर चिड़ियाघर को आम लोगों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.
भोपाल लैब से आई रिपोर्ट
राष्ट्रीय प्राणी उद्यान के निदेशक संजीत कुमार ने बताया कि 27 अगस्त 2025 को दोनों मृत पक्षियों के नमूने भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज (NIHSAD) भेजे गए थे. जांच रिपोर्ट 28 अगस्त की शाम को आई, जिसमें दोनों नमूने H5N1 वायरस पॉजिटिव पाए गए.
जैसे ही रिपोर्ट आई चिड़ियाघर प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया. संक्रमण को अन्य पक्षियों, जानवरों और कर्मचारियों तक फैलने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं.
सभी एरिया में गहन निगरानी रखी जा रही है और बायोसेफ्टी प्रोटोकॉल को और मजबूत किया गया है. स्टाफ को भी पूरी तरह सतर्क रहने और सुरक्षा किट का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं.
आम लोगों की एंट्री बंद
जन स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए राष्ट्रीय प्राणी उद्यान को 30 अगस्त 2025 से अगले आदेश तक आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. यानी जब तक हालात पूरी तरह कंट्रोल में नहीं आते, लोग यहां घूमने नहीं आ सकेंगे. अधिकारियों का कहना है कि यह फैसला लोगों और जानवरों दोनों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है.
क्या है H5N1 वायरस?
H5N1 एक खतरनाक एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस है, जो मुख्य रूप से पक्षियों को संक्रमित करता है. हालांकि कभी-कभी यह इंसानों में भी फैल सकता है और गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है. यही वजह है कि जैसे ही किसी पक्षी में इसके संक्रमण की पुष्टि होती है, तुरंत अलर्ट जारी कर दिया जाता है.
चिड़ियाघर प्रशासन का कहना है कि हालात पर पूरी नजर रखी जा रही है और हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























