दिल्ली MCD की इन 12 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 3 दिसंबर को आएंगे परिणाम
Delhi MCD Bypolls: दिल्ली नगर निगम की 12 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. इन सीटों पर 30 नवंबर को चुनाव होंगे, जबकि 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

दिल्ली एमसीडी की 12 सीटों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. 30 नवंबर को एमसीडी की 12 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होंगे, जबकि मतगणना 3 दिसंबर को होगी.
दिल्ली नगर निगम की 12 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी है. इसके मुताबिक तीन नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और नामांकन की आखिरी तारीख 10 नवंबर है. 12 सीटों पर वोटिंग 30 नवंबर को होगी जिसके नतीजे तीन दिसंबर को जारी होंगे.
इन सीटों पर होगा उपचुनाव
उपचुनाव मुंडका, शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका-बी, दिचाऊं कलां, नारायणा, संगम विहार-ए, दक्षिण पुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर में होंगे.
इसलिए खाली हुईं सीटें
शालीमार बाग-बी वार्ड का प्रतिनिधित्व पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पार्षद के रूप में करती थीं जबकि द्वारका-बी वार्ड बीजेपी की महिला नेता कमलजीत सहरावत के पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से निर्वाचित होने के बाद खाली हो गया था.
शेष वार्ड बीजेपी और आम आदमी पार्टी (आप) के मौजूदा पार्षदों द्वारा फरवरी में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने और विधायक बनने के बाद खाली हुए हैं.
EVM पर होगा उम्मीदवारों की तस्वीरों का इस्तेमाल
दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग नगर निगम (एमसीडी) उपचुनावों के दौरान ईवीएम मशीनों पर उम्मीदवारों की तस्वीरों का इस्तेमाल करेगा ताकि एक ही नाम के कई उम्मीदवार होने की स्थिति में मतदाताओं को भ्रम की स्थिति से बचाया जा सके.
अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मामले सामने आए हैं जहां एक ही नाम वाले दो या अधिक उम्मीदवार मैदान में होते हैं. वर्णमाला क्रम के कारण ऐसे उम्मीदवारों के नाम मतपत्रों में एक साथ छप जाते हैं, जिससे मतदाताओं के मन में भ्रम की स्थिति पैदा होती है.
भारत निर्वाचन आयोग ने दिए ये निर्देश
भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को जारी एक पत्र में निर्देश दिए हैं कि मुद्रित डाक मतपत्रों, साधारण मतपत्रों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की बैलेट यूनिट पर चिपकाए जाने वाले मतपत्रों पर उम्मीदवारों की तस्वीरें होनी चाहिए.
हाल ही में जारी एक आदेश में दिल्ली राज्य निर्वाचन आयुक्त विजय देव ने निर्देश दिया कि एमसीडी उपचुनावों में इस्तेमाल होने वाले प्रत्येक मतपत्र पर उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें होंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























