Delhi: मॉर्निग वॉक कर रहे थे जज, सामने आकर रुकी कार, युवकों ने बजाया हॉर्न और दी ये धमकी, जानें- पूरा मामला
Delhi News: दिल्ली के ककरोला इलाके में टहलते समय एक जज को 2 अज्ञात व्यक्तियों ने कथित रूप से जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं

Delhi Judge Threat: कानून के रखवाले को देश की राजधानी दिल्ली में कुछ लोग जान से मारने की धमकी दे कर चले जाते हैं और मामले का खुलासा होता है उसके 24 दिन बाद. दिल्ली की एक अदालत के जज को कथित रूप से 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. यह घटना राजधानी के द्वारका क्षेत्र के ककरोला इलाके में 1 अप्रैल को हुई थी, जब जज साहब टहलने निकले थे. मामले की जानकारी अब सामने आई है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने जांच तेज कर दी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, टहलते समय दो अज्ञात व्यक्तियों ने जज की राह रोकी. वे एक कार में सवार थे और उन्होंने जानबूझकर जज के सामने अपनी कार रोकी और लगातार हॉर्न बजाकर उनका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की. जब जज ने उनकी ओर देखा, तो उनमें से एक व्यक्ति ने उन्हें कथित रूप से धमकी दी और फिर दोनों मौके से फरार हो गए.
इस पूरे मामले की रिपोर्ट 16 अप्रैल को दर्ज की गई. FIR में बताया गया है कि जज उस समय कार की नंबर प्लेट को नोट नहीं कर सके, जिससे आरोपियों की पहचान में फिलहाल मुश्किल आ रही है.
CCTV फुटेज से की जा रही है आरोपियों की पहचान- पुलिस
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जांच जारी है. घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके.
पुलिस ने यह भी कहा कि यह साफ नहीं है कि धमकी का मकसद क्या था और क्या यह किसी पुराने विवाद या किसी केस से संबंधित है जिसमें जज शामिल रहे हों.
इस घटना के बाद से न्यायिक अधिकारियों और उनके परिजनों की सुरक्षा को लेकर फिर से विचार करने की जरूरत महसूस की जा रही है. कई न्यायिक अधिकारियों ने इस मुद्दे पर चिंता जताई है और सरकार से सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























