Delhi News: दिल्ली सरकार जल्द नए रूप में लॉन्च करने जा रही अपनी वेबसाइट, यूजर्स के लिए होगी ये सुविधा
Government Of Delhi: दिल्ली सरकार यूजर्स की सहूलियत के लिए जल्द एक नई वेबसाइट लॉन्च करने जा रही है. इसमें खास तरह के फीचर दिए जाएंगे ताकि वर्तमान में आने वाली सभी समस्याओं को खत्म किया जा सके.

Delhi Government New Website: कुछ ही दिनों के बाद दिल्ली सरकार (Delhi Governmnet) के द्वारा सोशल मीडिया (Social Media) पर की जाने वाली सभी घोषणाएं अपने आप नए रूप वाली वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी. जानकारी के मुताबिक सामान्य नागरिकों की सहूलियत के लिए यह कदम उठाया गया है ताकि सरकार द्वारा की गई नई घोषणाएं आसानी से लोगों को मिल सकें. इसी के मद्देनजर सरकार ने सभी सोशल मीडिया हैंडल्स को नई रूप में विकसित वेबसाइट के साथ मिला दिया है. बता दें कि अगले कुछ दिनों में सरकार की यह नई रूप में डिजाइन वेबसाइट लाइव होगी.
मंत्री कैलाश गहलोत ने की समीक्षा
दिल्ली सरकार की सभी वेबसाइट बड़े बदलाव से होकर गुजर रही हैं ताकि जनता के लिए सहूलियत की जा सके. इस बदलाव के बाद दिल्ली सरकार की यह वेबसाइट वन स्टाप सॉल्यूशन होगी, जहां सरकार द्वारा की दी जाने वाली सभी सेवाओं की जानकारी एक ही जगह मिल सकेगी. मंत्री कैलाश गहलोत के द्वारा की गई एक रिव्यू मीटिंग में नई वेबसाइट बना रहे वेंडर्स ने एक प्रजेंटेशन के माध्यम से नए फीचर्स के बारे में जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार, सरकार द्वारा एक तेज, डाइनमिक और यूजर फ्रेंडली वेबसाइट बनाने का लक्ष्य है.
पुरानी वेबसाइट में परेशानी की वजह से उठाया गया यह कदम
जानकारी के मुताबिक नई वेबसाइट सभी डिवाइस में आसानी से चल सकेगी. वहीं इसमें चैटबूट जैसे फीचर भी होंगे ताकि आम लोगों को आसानी हो सके. इसमें सिक्योरिटी को भा बढ़ाया गया है, साथ ही एडवांस सर्च ऑप्शन भी दिये गये हैं. सरकार के आईटी विभाग ने इस वेबसाइट के बनने के क्रम में सभी विभागों को शामिल होने को कहा है. मंत्री कैलाश गहलोत ने माना कि पुरानी वेबसाइट के साथ कुछ परेशानियां थीं, जिसकी वजह से ये कदम उठाया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















