Delhi News: पेड़ों को गोद लेकर अब आम लोग कर सकेंगे देखभाल, वन विभाग सिक्किम की तर्ज पर ला रहा है पॉलिसी
Tree Adoption In Delhi: दिल्ली सरकार पेड़ों को गोद लेने के लिए नई पॉलिसी ला रही है. सिक्किम की तर्ज पर इस पॉलिसी के तहत लोग अब पेड़ों को गोद लेकर उसकी देख-रेख कर सकेंगे.
Delhi Forest Department New Policy: दिल्ली (Delhi) फॉरेस्ट विभाग एक पॉलिसी पर काम कर रहा है जिसके तहत संस्थाएं और कोई भी व्यक्ति दिल्ली के अंदर पेड़ों को गोद लेकर उनकी देख-रेख कर सकेगा. विभाग एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के मद्देनजर दिल्ली में पेड़ों के महत्व से हम सभी परिचित हैं और हम सिक्किम की ही तर्ज पर दिल्ली में भी पेड़ों के लिए गोद लेने की एक पॉलिसी पर काम कर रहे हैं. यह पॉलिसी अभी फिलहाल चर्चा में है और इसमें थोड़ा समय लग सकता है.
अधिकारी ने यह भी कहा कि इस कदम का मकसद संरक्षण की नीतियों को मजबूत करना और लोगों व प्रकृति के बीच एक संबंध स्थापित करना है, साथ ही यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति या कोई भी संस्था किसी एक पेड़ को एडाप्ट कर सकती है.
पेड़ो का डेटाबेस तैयार करेगा विभाग
इसी क्रम में विभाग एक सर्वे करेगा जिसके अंतर्गत वह बेहद ही पुराने और ऐसे पेड़ों का डेटाबेस तैयार करेगा जिनको देखभाल की जरूरत है. वहीं रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, मार्केट एसोसिएशन, स्कूल-कॉलेज. एनजीओ आदि संस्थाओं को इन पेड़ों को एडॉप्ट करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि इसके अंतर्गत यह भी देखा जाएगा कि गोद लेने वाले लोगों को इस क्षेत्र में थोड़ा अनुभव है. ज्ञात हो कि सिक्किम में 2017 में पास किये गए एक नियम के मुताबिक कोई भी व्यक्ति पेड़ों को गोद लेकर उनकी देखभाल कर सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















